35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिक्किम से यूपी तक… पीएम मोदी का 4 राज्यों का दौरा, 50 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

PM Narendra modi 2 Day 4 States Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें वे सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. दौरे की शुरुआत सिक्किम से होगी, जहां वे राज्य स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे पश्चिम बंगाल में CGD प्रोजेक्ट, बिहार में पटना एयरपोर्ट टर्मिनल और यूपी में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

PM Narendra modi 2 Day 4 States Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें वह देश के चार प्रमुख राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी करीब 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कई जनसभाएं और रोड शो भी करेंगे.

सिक्किम स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी थोड़ी देर में अपने दौरे की शुरुआत सिक्किम की राजधानी गंगटोक से करेंगे. यहां पलजोर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने सिक्किम के भारत में विलय के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगें. इस दौरान उन्होंने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. पीएम ने 500 बेड वाले जिला अस्पताल, यात्री रोपवे, और अटल अमृत उद्यान में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा जैसी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

पश्चिम बंगाल जाएंगे पीएम मोदी

सिक्किम से पीएम मोदी सीधे बंगाल रवाना होगें. यहां वो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे. जिसकी लागत 1,010 करोड़ रुपये से अधिक है. इस परियोजना के तहत 2.5 लाख घरों और 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पीएनजी गैस की आपूर्ति की जाएगी.

पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला

बंगाल के बाद पीएम मोदी शाम 5:45 बजे पटना पहुंचेगे जहां पटना एयरपोर्ट के नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. जिसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये है और यह सालाना 1 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे.

कानपुर में मेगा इवेंट, ₹20,900 करोड़ की परियोजनाएं का शिलान्यास

कल शुक्रवार (30 मई) को पीएम मोदी बिहार के काराकाट में होंगे, जहां वे ₹48,520 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह दोपहर में उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर पहुंचेंगे, जहां लगभग ₹20,900 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी और उद्घाटन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel