PM Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां वह 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राज्य की कनेक्टिविटी, उद्योग और शहरी विकास को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है.
दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित
पीएम मोदी दाहोद में भारतीय रेलवे के अत्याधुनिक लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इस संयंत्र में 9000 हॉर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जाएगा, जो न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा करेंगे बल्कि निर्यात के लिए भी इस्तेमाल किए जाएंगे. प्रधानमंत्री संयंत्र में बने पहले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
24,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
दाहोद के बाद प्रधानमंत्री करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सोमवार शाम को भुज में प्रधानमंत्री 53,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. ये परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा, जलापूर्ति, सड़क और आवास जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
गांधीनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें वे इन विकास कार्यों की जानकारी साझा करेंगे और जनता से संवाद करेंगे. इन परियोजनाओं से गुजरात में रोजगार के अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, और आर्थिक विकास को गति मिलेगी.
कई परियोजनाओं का करेगें शिलान्यास
वह शहरी विकास, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. मोदी पीएमएवाई के तहत 22,000 से अधिक आवास इकाइयों को भी समर्पित करेंगे. वे स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत गुजरात में शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी करेंगे.