16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 सालों में देश बन जाएगा अभेद्य किला… पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

Sudarshan Chakra Mission: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ का ऐलान किया. 2035 तक आयरन डोम जैसी स्वदेशी रक्षा प्रणाली विकसित होगी, जो नागरिक और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. मिशन में युवाओं की प्रतिभा और आत्मनिर्भर तकनीक पर जोर होगा.

Sudarshan Chakra Mission: 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी “सुदर्शन चक्र मिशन” का ऐलान किया. इस मिशन का लक्ष्य अगले दशक में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और 2035 तक आयरन डोम जैसी अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली विकसित करना है.

नागरिक और महत्वपूर्ण स्थलों की सुनिश्चित करेगा सुरक्षा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मिशन भगवान श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित है और पूरी तरह भारत में अनुसंधान, विकास और निर्माण किया जाएगा. इस प्रणाली का उद्देश्य न केवल आतंकवादी हमलों का मुकाबला करना है, बल्कि आतंकवादियों पर सटीक और करारा प्रहार करना भी है. उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा कवच नागरिक क्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. इस मिशन में युवाओं की प्रतिभा का उपयोग किया जाएगा और यह भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं को नया आयाम देगा.

स्वतंत्रता दिवस समारोह और गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पहले पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया. भारतीय वायु सेना, थल सेना, नौसेना और दिल्ली पुलिस के 128 सदस्यीय दल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसका नेतृत्व विंग कमांडर अरुण नागर ने किया.

पहली बार बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन

देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने और ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न मनाने के लिए, इस बार स्वतंत्रता दिवस की शाम को पूरे देश में 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल, एनसीसी और अर्धसैनिक बलों के बैंड प्रदर्शन करेंगे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel