Semiconductor: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर उद्योग का मुद्दा उठाया और बिना नाम लिए पिछली सरकारों पर परोक्ष निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का विचार 50-60 साल पहले आया था, लेकिन उस विचार की भ्रूण हत्या कर दी गई थी. इसी बयान पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पलटवार किया है.
जयराम रमेश ने X पर पोस्ट किया शेयर
जयराम रमेश ने पीएम मोदी के बयान को साझा करते हुए X पर पोस्ट शेयर कर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि मिस्टर मोदी कितने बड़े झूठे हैं. इसका एक और उदाहरण मिला है. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में स्थापित सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में संचालन शुरू किया था.
यह भी पढ़ें- सेमीकंडक्टर के विचार की 50-60 साल पहले हुई भ्रूण हत्या, अब भारत तेजी से कर रहा काम- पीएम मोदी
सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या- पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर को लेकर लाल किले की प्राचीर से आज सेमीकंडक्टर दुनिया का ताकत बन गया है. लेकिन जब हम टेक्नोलॉजी के आयामों की बात करता हूं, तो मैं किसी सरकार की आलोचना नहीं कर रहा हूं. लेकिन देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर को लेकर विचार शुरू हुआ था. लेकिन 50-60 साल पहले वो फाइलें अटक-लटक गई. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई. आज कई देश सेमीकंडक्टर में महारत हासिल करके राज कर रहे हैं.
साल के अंत तक बाजार में आएगी मेड इन इंडिया चिप्स
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि देश में सेमीकंडक्टर के निर्माण पर तेजी से काम हो रहा है. वर्तमान में 6 यूनिट्स निर्माणाधीन हैं और 4 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने दावा किया कि इस साल के अंतर तक मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में आ जाएगी.

