23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना : PM Modi ने 9500 करोड़ रुपये के विकास परियोजना की रखी आधारशिला, नई रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित

भारत को यूरिया के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के मद्देजनर तेलंगाना का आरएफसीएल उर्वरक संयंत्र काफी महत्वपूर्ण है. तेलंगाना का पेड्डापल्ली स्थित रामागुंडम फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड भारत को हर वर्ष करीब 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराएगा.

पेड्डापल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में करीब 9,500 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके साथ ही, उन्होंने पेड्डापल्ली जिले में रामागुंडम फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (आरएफसीएल) और भद्राचलम-सत्तूपल्ली रेलवे लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त 2016 को तेलंगाना में आरएफसीएल की आधारशिला रखी थी.

हर साल 12.7 एमएलटी नीम कोटेड यूरिया का होगा उत्पादन

बता दें कि भारत को यूरिया के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के मद्देजनर तेलंगाना का आरएफसीएल उर्वरक संयंत्र काफी महत्वपूर्ण है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के पेड्डापल्ली स्थित रामागुंडम फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड भारत को हर वर्ष करीब 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराएगा. रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) की संयुक्त उद्यम कंपनी है. आरएफसीएल को नए अमोनिया-यूरिया संयंत्र की स्थापना की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसमें 6300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया था. आरएफसीएल प्लांट को गैस की आपूर्ति जगदीशपुर-फूलपुर-हल्दिया पाइपलाइन से की जाएगी.

पांच राज्यों में यूरिया की होगी सीधी आपूर्ति

रिपोर्ट के अनुसार, आरएफसीएल तेलंगाना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में किसानों को यूरिया खाद की पर्याप्त और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. संयंत्र न केवल उर्वरक की उपलब्धता में सुधार करेगा, बल्कि सड़क, रेलवे, सहायक उद्योग आदि जैसे बुनियादी ढांचे के विकास सहित क्षेत्र में समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. इसके अलावा, इस क्षेत्र को कारखाने के लिए विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति से एमएसएमई विक्रेताओं के विकास से लाभ होगा.

Also Read: PM Modi In Telangana: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- ‘सत्ता में आकर राज्य को पीछे धकेल दिया’
भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित

इसके साथ ही, पेड्डीपल्ली में आयोजित कार्यक्रम के मौके दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेल लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसे लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न सड़क परियोजनाओं (एनएच-765DG के मेडक-सिद्दीपेट-एलकाथुर्ति खंड, एनएच-161BB का बोधन-बसर-भैंसा खंड और कार्यक्रम के दौरान एनएच-353C के सिरोंचा से महादेवपुर सेक्शन तक) की आधारशिला भी रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें