16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in MP : अपने जन्मदिन पर एमपी जाएंगे पीएम मोदी, ‘पीएम मित्र’ पार्क की रखेंगे आधारशिला

PM Modi in MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को ‘पीएम मित्र’ पार्क की आधारशिला मध्य प्रदेश में रखेंगे और 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

PM Modi in MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के धार जिले के अपने दौरे के दौरान देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और पखवाड़े भर चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बुधवार को धार जिले के भैंसोला गांव में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. इसमें माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा. किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री के स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को विकसित भारत 2047 के मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. यादव ने कहा, ‘‘हम एक स्वस्थ समाज की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण प्रगति का आधार है.’’

जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के दौरे पर मोदी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वह ‘सेवा पखवाड़ा’ (17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाला सेवा पखवाड़ा) का उद्घाटन करेंगे और राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. यादव ने बताया कि धार में प्रस्तावित ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (पीएम मित्र) पार्क को 114 प्रमुख कपड़ा कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Birthday : गजब का तेज है पीएम मोदी के चेहरे पर, विनय सिंह ने मुलाकात की बताई बात

सीएम यादव ने कहा कि पार्क परियोजना के पूरी तरह विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है. यह केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में आने वाला एक ठोस बदलाव है.

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Birthday : जब पीएम मोदी से मिलने के पहले विपिन को लग गई प्यास, जानें वह किस्सा

जन्मदिन पर पीएम मोदी का मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा होगा

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो गए हैं और अपने जन्मदिन पर यह उनका मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा होगा. प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए जंगली चीतों को राज्य के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के एक बाड़े में छोड़ा था. इन चीतों को ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत भारत लाया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel