19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Manipur : विकास के लिए शांति जरूरी, चूड़ाचांदपुर में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे. इसके बाद वे भारी बारिश के बीच राजधानी इंफाल से सड़क मार्ग से चूड़ाचांदपुर रवाना हुए. यहां उन्होंने विस्थापित लोगों से बात की. चूड़ाचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया.

PM Modi in Manipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से चूड़ाचांदपुर में बातचीत की. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं. यहां के लोगों को सिर झुका कर नमन करता हूं. प्रधानमंत्री ने चूड़ाचांदपुर में कहा कि मणिपुर साहस और वीरता की धरती है. इंफाल से चूड़ाचांदपुर सड़क मार्ग से आते समय मुझे लोगों से जो प्यार मिला, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता.

मणिपुर में कनेक्टिविटी सुधारने पर विशेष जोर : मोदी

मोदी ने चूड़ाचांदपुर में कहा कि आज शुरू की गईं परियोजनाएं मणिपुर में बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवा के मामले में लोगों के जीवन में सुधार लाएंगी. साल 2014 से मैंने मणिपुर में कनेक्टिविटी सुधारने पर विशेष जोर दिया है. भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विकास का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचे.

उन्होंने कहा कि केंद्र ने मणिपुर में रेलवे, सड़क संपर्क परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाया है. मैं सभी संगठनों से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए शांति का मार्ग अपनाएं. हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने विस्थापित लोगों से बात की और कह सकता हूं कि मणिपुर नयी सुबह की ओर देख रहा है. हम मणिपुर को शांति और समृद्धि का प्रतीक बनाना चाहते हैं, मैं राज्य के लोगों के साथ हूं.

मणिपुर की जनता की भावना को सलाम : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि विकास के लिए शांति बहुत जरूरी है. मै आपको वादा करता हूं कि मैं आपके साथ हूं. भारत सरकार आपके साथ है. प्रधानमंत्री मोदी ने  विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद कहा, “मणिपुर की धरती साहस और संकल्प की धरती है. यहां की पहाड़ियां प्रकृति का अनमोल तोहफा हैं और साथ ही ये आपके लगातार किए गए कठिन परिश्रम का प्रतीक भी हैं. मैं मणिपुर की जनता की भावना को सलाम करता हूं.”

सड़क मार्ग से चूड़ाचांदपुर के लिए रवाना हुए मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री दोपहर भारी बारिश के बीच मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से कुकी समुदाय बहुल चूड़ाचांदपुर के लिए रवाना हुए. मोदी का चूड़ाचांदपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर बातचीत भी की. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में बच्चे पीएम का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह मणिपुर का पहला दौरा है.

कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम मोदी ने किया

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन योजनाओं में मणिपुर अर्बन रोड्स, ड्रेनेज और एसेट मैनेजमेंट सुधार परियोजना शामिल है, जिसकी लागत 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इंफाल हवाई अड्डे पर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने मोदी का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री के सभा स्थल के पास सुरक्षा कड़ी

प्रधानमंत्री के सभा स्थल, इंफाल में लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड तथा उसके आसपास बड़ी संख्या में राज्य और केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए. शुक्रवार रात से राज्य में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कांगला किले के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain in Manipur : मणिपुर में भारी बारिश, पीएम मोदी के सभा स्थल पर घुटनों तक पानी

कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे मोदी

राज्य का मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब विपक्षी दल कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर का दौरा नहीं किए जाने को लेकर कई बार आलोचना कर चुके हैं. मई 2023 से हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं.

नए मणिपुर पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन मोदी ने किया

परियोजनाओं में प्रधानमंत्री ने इंफाल के मंत्रिपुखरी में 101 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए मणिपुर पुलिस मुख्यालय और उसी इलाके में 538 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक नागरिक सचिवालय का उद्घाटन किया. चूड़ाचांदपुर से मोदी विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला किया, जिनमें 3,647 करोड़ रुपये की जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना तथा 550 करोड़ रुपये की मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (एमआईएनडी) परियोजना शामिल है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel