21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Jharsuguda : GST का लाभ कांग्रेस नहीं लेने देना चाहती, झारसुगुड़ा में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Jharsuguda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में 60,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. मंच पर मोदी का झारसुगुड़ा में राज्यपाल डॉ. हरी बाबू कंभंपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्वागत किया.

PM Modi in Jharsuguda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा,’’ कला और संस्कृति के प्रति ओडिशा का प्रेम और लगाव विश्व प्रसिद्ध है. ‘डबल इंजन’ सरकार के प्रयासों से ओडिशा तेजी से प्रगति कर रहा. शनिवार को शुरू की गई ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत ट्रेन से गुजरात में रह रहे ओड़िया लोगों को फायदा होगा. चिप से लेकर शिप तक भारत को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प है.’’

जीएसटी का लाभ कांग्रेस नहीं लेने देना चाहती : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हर कोई परेशान था. लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने  की जरूरत है. जीएसटी का लाभ कांग्रेस नहीं लेने देना चाहती है. कांग्रेस केवल बयानबाजी करती है. कांग्रेस की लूट 2014 तक चली. कांग्रेस के लूटने की आदत नहीं गई है. कांग्रेस के लोग मुझे गाली देते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों तक मूल सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. 

अब नक्सल प्रभावित गांवों को मिलेगा नेटवर्क

पीएम मोदी ने 97,500 से ज्यादा मोबाइल 4जी टावर देशी तकनीक से शुरू किए, जिन पर 37,000 करोड़ रुपये खर्च हुए. इससे 26,700 दूरदराज, सीमा और नक्सल प्रभावित गांवों को नेटवर्क मिलेगा. साथ ही, आठ आईआईटी के विस्तार की नींव रखी गई, जिससे चार साल में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी. इसके अलावा, ओडिशा सरकार की तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास की कई योजनाएं भी शुरू की गईं. इस तरह भारत डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों की सूची में शामिल हो गया जो स्वदेशी दूरसंचार उपकरण बनाते हैं.

सुभद्रा योजना का लाभ मिल रहा है एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को

इस अवसर पर मंच से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान में आतंकियों पर भारत की कार्रवाई ने उसकी रणनीति को बदल दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि सरकार बनने के बाद आप सात बार ओडिशा आ चुके हैं. पिछले साल अपने जन्मदिन पर भी आप यहां आए थे और माताओं-बहनों के लिए सुभद्रा योजना शुरू की थी. आज इस योजना से एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये मिल रहे हैं.

मोदी ने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी

ओडिशा से जुड़ी कई परियोजनाओं के अलावा, मोदी ने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों को पढ़ाई का अवसर मिलेगा. शुरुआत में प्रधानमंत्री की जनसभा का स्थान राज्य के दक्षिणी भाग में गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में तय किया गया था, लेकिन बाद में शनिवार को उस क्षेत्र में भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण झारसुगुड़ा में व्यवस्था की गई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel