PM Modi Goa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोवा पहुंचे. यहां उन्होंने श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ के 550वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. पीएम मोदी भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. भगवान राम की यह 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का भी जारी किया. भगवान राम की कास्य प्रतिमा को विख्यात शिल्पकार राम सुतार ने तैयार की है. राम सुतार ने ही गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी बनाया है.
भगवान राम की यह सबसे ऊंची प्रतिमा होने का दावा
यह मठ भारत के सबसे पुराने मठों में से एक है, जो अपने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता है और इसका सारस्वत समुदाय में प्रमुख स्थान है. गोवा के लोक निर्माण विभाग मंत्री दिगंबर कामत ने बताया कि गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का डिजाइन तैयार करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने ही भगवान राम की यह प्रतिमा बनाई है. उन्होंने कहा कि विश्व में भगवान राम की यह सबसे ऊंची प्रतिमा है. कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे.
मूल्यों को कायम रखने की आधारशिला है यह मठ- पीएम मोदी
श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यह मठ मूल्यों को कायम रखने की आधारशिला रहा है और आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा प्रदान करता रहेगा. इस मठ की एक विशेषता सेवा की भावना है जिसने सदियों से समाज के हर वर्ग का समर्थन किया है. सदियों पहले, जब इस क्षेत्र को विपत्ति का सामना करना पड़ा और लोग अपने घर-परिवार को छोड़कर नई जमीनों पर शरण लेने के लिए मजबूर हुए, तो इस मठ ने समुदाय का समर्थन किया, नए स्थानों पर मंदिर और आश्रय स्थापित किए. इसने न केवल धर्म, बल्कि मानवता और संस्कृति की भी रक्षा की. समय के साथ, मठ की सेवा का विस्तार हुआ है. आज, शिक्षा से लेकर छात्रावासों तक, बुजुर्गों की देखभाल से लेकर जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, इस मठ ने हमेशा अपने संसाधनों को जन कल्याण के लिए समर्पित किया है.

