13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आधुनिक रेल व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पहल देश में तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल यात्रा को बढ़ावा देगी.

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां से उन्होंने शनिवार को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने इन ट्रेनों को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री इस अवसर पर बनारस स्टेशन पर मौजूद गणमान्य लोगों से बातचीत की.

हर व्यक्ति को खास अनुभव देने की हमारी कोशिश है : पीएम मोदी

चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी आने वाले हर व्यक्ति को खास अनुभव देने की हमारी कोशिश है. उन्होंने बताया कि 10–11 साल पहले गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बीएचयू ही एकमात्र सहारा था. मरीजों की संख्या इतनी अधिक थी कि कई लोग पूरी रात कतार में लगने के बाद भी इलाज नहीं करा पाते थे. कुछ लोगों को इलाज के लिए अपनी जमीन बेचकर दिल्ली या मुंबई जाना पड़ता था.

वाराणसी का सांसद होने पर गर्व : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने यहां कुछ बच्चों से मुलाकात की जिन्होंने एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. अब एक नई परंपरा शुरू हुई है जहां भी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होती है, वहां इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. ‘विकसित भारत’ और ‘सुरक्षित भारत’ पर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स देखकर मुझे वाराणसी के सांसद के रूप में बेहद गर्व महसूस हुआ.”

बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस से ये होगा फायदा

बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे प्रमुख स्थलों को जोड़ेगी. नई वंदे भारत ट्रेन मौजूदा विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग दो घंटे 40 मिनट का सफर समय बचाएगी. इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा. यह ट्रेन श्रद्धालुओं और सैलानियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

शुक्रवार शाम यूपी पहुंचे पीएम मोदी

शुक्रवार शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यहां वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, आयुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री बरेका पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel