26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election में पीएम मोदी की धमाकेदार एंट्री, दो दिन में 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वह शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. शनिवार और रविवार को पीएम मोदी छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो जगहों पर रोड शो भी करेंगे.

पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे का पुरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वह शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे जहां वह दोपहर एक बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वह बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे जहां वह दोपहर करीब पौने दो बजे लोगों को संबोधित करेंगे. बाद में मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे.

बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पहले दिन रैली और रोड शो करने के बाद पीएम मोदी बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार सुबह राजभवन से कोलार के लिए रवाना होंगे, जहां वह सुबह 11.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कोलार से रामनगर जिले के चन्नापटना के लिए रवाना होंगे और दोपहर डेढ़ बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी हासन जिले के बेलूर जाएंगे जहां वह दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का अगला गंतव्य उसी शाम मैसूरु होगा, जहां वह एक रोड शो करेंगे. कार्यक्रम के बाद वह विशेष विमान से मैसूरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: विवादास्पद बयान के बाद अब रोड शो में चले पत्थर, कांग्रेस उम्मीदवार का सिर फटा

इस साल नौवीं बार कर्नाटक का दौरा करेंगे पीएम मोदी

फरवरी के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल कर्नाटक का यह नौवां दौरा है, जहां 10 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे 13 मई का आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें