23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘6 मई पाकिस्तान के लिए कयामत की रात’ जम्मू कश्मीर से गरजे पीएम मोदी

PM Modi Attack On Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करते हुए भारत की एकता और शक्ति का नया प्रतीक राष्ट्र को समर्पित किया. कटरा की जनसभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान मानवता और गरीबों की रोज़ी-रोटी का दुश्मन है.

PM Modi Attack On Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को आधुनिक भारत की ताकत और एकता का नया प्रतीक सौंपते हुए विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल ‘चिनाब ब्रिज’ का भव्य उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने भारत का तिरंगा लहराते हुए राष्ट्र को यह संदेश दिया कि अब कश्मीर की नई पहचान विकास, कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भरता है.

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कटरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने पाकिस्तान की नीतियों और आतंकवाद के समर्थन को लेकर कड़ी आलोचना की उन्होंने कहा, “पाकिस्तान मानवता और गरीबों की रोज़ी-रोटी का विरोधी है. उन्होंने कश्मीर के युवा आदिल को भी मार डाला. पाकिस्तान की साजिश कश्मीर को बर्बाद करने की थी. कई पीढ़ियों को उन्होंने आतंक के अंधेरे में झोंक दिया.”

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र और तीखा संदेश

प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि “6 मई की रात आतंकियों पर कयामत बनकर भारतीय सुरक्षा बल टूट पड़े. जब-जब पाकिस्तान इसका नाम लेगा, उसे अपनी दर्दनाक शिकस्त याद आएगी.” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बौखलाहट में कश्मीर के गुरुद्वारे और मस्जिदों पर भी हमला करवा रहा है, जो उसके दोहरे चेहरे को उजागर करता है. पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा. वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर में बदल गईं.”

46 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर को न केवल दो ऐतिहासिक रेलवे पुल मिले हैं. चिनाब ब्रिज और अंजी खड्ड ब्रिज, बल्कि दो नई वंदे भारत ट्रेनें भी मिली हैं। उन्होंने कहा, “उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे प्रोजेक्ट सिर्फ एक रेल लाइन नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान है. ये भारत की नई शक्ति का उद्घोष है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel