16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Winter Session: खत्म हुआ सत्ता पक्ष और विपक्ष का गतिरोध, अगले सप्ताह वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर होगी चर्चा

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरुआती दो दिन काफी हंगामेदार रहा. ऐसा में बाकी के सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सरकार ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा से जुड़ी विपक्ष की मांग को स्वीकार कर लिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने के विषय पर सोमवार को और चुनावों सुधारों के मुद्दे पर मंगलवार और बुधवार को चर्चा होगी. इस बैठक के बाद कार्य मंत्रणा समिति की भी बैठक हुई, जिसमें इन विषयों पर चर्चा कराने पर मुहर लगाई गई.

Parliament Winter Session: संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध खत्म हो सकता है. सरकार ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा से जुड़ी विपक्ष की मांग को मंगलवार को स्वीकार कर लिया. इस सहमति के बाद शीतकालीन सत्र के शुरुआती दो दिनों से जारी गतिरोध के खत्म होने के आसार हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने के विषय पर सोमवार को और चुनावों सुधारों के मुद्दे पर मंगलवार और बुधवार को चर्चा होगी. मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.

Winter Session 2025: पीएम मोदी करेंगे वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत

बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी सोमवार को सदन में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया- आज लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान सोमवार आठ दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में चर्चा और मंगलवार नौ दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधार पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया है.

Parliament: लोकसभा में जारी गतिरोध खत्म होने के आसार

ओम बिरला के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनने के बाद लोकसभा में जारी गतिरोध खत्म होने के आसार हैं. बीएसी की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा- बीएसी की बैठक के बाद वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा के बारे में फैसला किया गया. सोमवार को वंदे मातरम पर चर्चा होगी और इस चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे. इसके बाद मंगलवार और बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी तथा जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है.

दो दिनों से शीत सत्र में हंगामा जारी

1 दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ. मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार और मंगलवार को गतिरोध की स्थिति बनी रही. लोकसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में 15 बैठकों होंगी. (भाषा इनपुट)

Ravi Shastri In Prabhat Khabar Podcast 1
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Also Read: Winter Session 2025: संसद के दूसरे दिन भी सत्तापक्ष और विपक्ष का टकराव जारी, SIR पर जोरदार हंगामा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel