16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Updates : लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

Parliament Updates : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकता है. वहीं, केंद्र सरकार इस सत्र में 14 विधायक पेश कर सकती है.

Parliament Updates : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों के सदस्यों ने कई मुद्दों पर हंगामा किया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 20 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बैठक की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुछ दिवंगत पूर्व सांसदों के निधन की जानकारी दी और सदन ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने महिला क्रिकेट विश्वकप और महिला कबड्डी विश्वकप में भारत की जीत पर खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी. जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया गया, कांग्रेस, सपा सहित विपक्षी सदस्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए खड़े हो गए और कुछ सदस्य आसन के समीप पहुंच गए.

विपक्ष बिहार के नतीजों से परेशान : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है और यह बात बार-बार साबित हुई है. बिहार में हुए विधानसभा चुनाव ने भी यह दिखा है. विपक्ष बिहार के नतीजों से परेशान, वह पराजय की निराशा से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र केवल एक परंपरा नहीं है, यह भारत को विकास के पथ पर ले जाने के प्रयासों में ऊर्जा भरेगा. बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति का गवाह है. विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सदन में नारे नहीं, चर्चा होनी चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस के लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव सूचना दी है. उन्होंने सभी 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे SIR अभ्यास को तुरंत निलंबित करने की मांग की है. कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने भी इस मामले को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव सूचना दी है.

विपक्षी दलों ने रणनीति पर चर्चा की

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी रणनीति पर चर्चा की. यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कमरे में हुई. इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा नेता रामगोपाल यादव, द्रमुक नेता टी. आर. बालू सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Atomic Energy Bill : परमाणु ऊर्जा विधेयक 2025 क्या है?

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel