24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Attack: ऐसी कार्रवाई हो ताकि…फारूक अब्दुल्ला की बात सुन थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, देखें वीडियो

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ( जेकेएनसी ) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उन्होंने हमले के लिए पाक की कड़ी निंदा की. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि पहलगाम हमले का ऐसा बदला लेना चाहिए, जिससे फिर कभी इस तरह के हमले न हों.

Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ( जेकेएनसी ) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा, “मैं हमेशा पाकिस्तान के साथ बातचीत का पक्षधर रहा हूं, लेकिन हम उन लोगों को क्या जवाब देंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया? क्या हम बात करें…क्या न्याय है? बालाकोट नहीं, आज देश चाहता है कि ऐसी कार्रवाई हो ताकि इस तरह के हमले फिर कभी न हों.”

1947 में हम पाकिस्तान नहीं गए, तो आज क्यों जाएंगे : फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर गुस्सा दिखाते हुए कहा, “हमें अफसोस है कि आज हमारा पड़ोसी भी यह नहीं समझ रहा है कि उसने मानवता की हत्या की है. अगर उन्हें लगता है कि ऐसा करने से हम पाकिस्तान के साथ चले जाएंगे, तो हमें उनकी गलतफहमी दूर कर देनी चाहिए. हम 1947 में उनके साथ नहीं गए थे, तो आज क्यों जाएंगे? हमने उस समय दो राष्ट्र सिद्धांत को पानी में फेंक दिया था. आज हम भी दो राष्ट्र सिद्धांत को मानने को तैयार नहीं हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब एक हैं…हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

पुलवामा हमले के बाद पहलगाम दूसरा सबसे बड़ा हमला

पहलगाम में हुआ हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में हुई भारी बारिश का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub