21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Parliament Building: ताबूत से संसद भवन की तुलना पर भड़के ओवैसी, कहा- RJD का कोई स्टैंड नहीं

New Parliament Building: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नये संसद भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल की स्थापना भी की. संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने उसकी तुलना ताबूत से की, जिस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए.

New Parliament Building Inaugurated: पीएम मोदी ने नये संसद भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी जे साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल को भी स्थापित किया. विपक्ष के विरोध के बीच भी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां पूरी रखी गयी थी. पीएम मोदी के हाथों किये गए उद्घाटन पर विपक्ष की कई पार्टियों ने निशाना साधा. निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने संसद भवन की तुलना ताबूत से किया. संसद भावना की तुलना ताबूत से किये जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए और उन्होंने इस बयान की जमकर आलोचना की.

असदुद्दीन ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

नए संसद भवन को लेकर राजद के ट्वीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा- RJD कोई स्टैंड ही नहीं है. ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे. इसमें भी कोई एंगल लाते हैं. कभी सेक्युलर बोलते हैं कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं.

वास्तुकला की तुलना एक ताबूत से

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नये संसद भवन की वास्तुकला की तुलना एक ताबूत से की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता राजद को ऐसे ही ताबूत में दफना देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसद भवन का उद्घाटन करते ही बिहार में सत्तारूढ़ दल राजद ने एक ट्वीट किया जिसमें एक ताबूत और नए संसद भवन को अगल-बगल दिखाते हुए पूछा गया, यह क्या है?

संसद भवन देश का और ताबूत आपका

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा- 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाढ़ देगी और नये लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी. चलिए यह भी तय हुआ कि संसद भवन देश का है और ताबूत आपका. भाटिया ने कहा कि संसद का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने राजद के लिए कहा- आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है. आप नजरबट्टू हैं और कुछ नहीं. छाती पीटते रहिए. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel