24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की ताकत के सामने बौना है पाकिस्तान, ऑस्ट्रिया के इतिहासकार ने खोल दी पोल, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान

Operation Sindoor: ऑस्ट्रियाई सैन्य इतिहासकार टॉम कूपर ने यह पूछे जाने पर कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में किसका पलड़ा भारी था, इसपर उन्होंने कहा कि भारत के सामने पाकिस्तान पूरी तरह कमजोर साबित हुआ है. उसके पास भारत के हमलों को रोकने की भी ताकत नहीं थी.

Operation Sindoor: ऑस्ट्रियाई सैन्य इतिहासकार ने कहा है कि भारत के सामने पाकिस्तान की ताकत न बराबर है. पाकिस्तान इतना कमजोर है कि भारत के हमलों का जवाब देने के लिए उसके पास कोई ताकत नहीं है. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत पर हमला करने की कोई क्षमता नहीं थी. ऐसे में उसके पास युद्ध विराम के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. ऑस्ट्रियाई सैन्य इतिहासकार का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ढांचे से ज्यादा पाकिस्तान को नुकसान हुआ है. इस अभियान के जरिए भारत पाकिस्तान को इस हद तक कमजोर करने के मामले में अत्यधिक सफल रहा कि वह भारतीय सेना के हमलों से खुद का बचाव करने में पूरी तरह असमर्थ दिखा.

टारगेट को सटीक तरीके से भारत ने किया लक्षित- टॉम कूपर

सैन्य विमानन विश्लेषक और इतिहासकार टॉम कूपर ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में किसका पलड़ा भारी था, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कम से कम नौ लक्षित आतंकी शिविरों में से छह पर हमला किया गया, और सभी लक्ष्यों को बहुत सटीक तरीके से लक्षित किया गया. उन्होंने कहा कि पूरे आतंकी ढांचे को नष्ट करने में बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होगी जो उससे कहीं अधिक अहम है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के अकारण जवाबी हमले पर कहा कि भारतीय सेना नेतृत्व ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें भारत की ताकत और पाकिस्तान की कमजोरी साफ दिख गई.

पाकिस्तान के पास युद्ध विराम के अलावा कोई विकल्प नहीं था

टॉम कूपर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ढांचे को नष्ट करने के मामले में आंशिक रूप से सफल रहा, लेकिन पाकिस्तान को इस हद तक कमजोर करने के मामले में अत्यधिक सफल रहा कि वह भारतीय सेना के पारंपरिक हमलों से खुद का बचाव करने में भी असमर्थ हो गया. पाकिस्तान के पास भारत पर हमला करने की कोई क्षमता नहीं थी और उसके पास युद्ध विराम के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. टॉम कूपर की बातों से साफ है कि भारत पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी रहा.

पाकिस्तान का एयर बेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर तबाह

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद एयर मार्शल एके भारती ने कहा भारत ने अपने जवाबी कार्रवाई के रूप में त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमला किया. उन्होंने कहा सेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर उनके एयर बेस, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. भारत ने जिन ठिकानों पर हमला किया उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं. भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान को बहुत नुकसान पहुंचा है.

Also Read: भारत पाक सीजफायर पर राष्ट्रपति ट्रंप का यू टर्न, कहा- मैंने मध्यस्थता नहीं कराई लेकिन…

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel