27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाक सीमा पर बने 9,500 बंकर, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने दी जानकारी

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने एलओसी से लेकर बालाबारी तक प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. 9,500 बैंक बनने के बाद अब और बैंकरों का निर्माण होगा. जानिए क्या कहा मुख्य सचिव ने पुरातत्वविदों की सुरक्षा को लेकर

Operation Sindoor: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से हुई ताजा गोलाबारी से प्रभावित नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक स्थित क्षेत्रों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने राजौरी जिले के नौशेरा तहसील स्थित कलसियां पंचायत का निरीक्षण किया, जहां हाल ही में सीमा पार से हुई गोलाबारी में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे.

मुख्य सचिव डुल्लू ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुल 9,500 बंकर बनाए जा चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बंकरों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी, ताकि सीमावर्ती लोगों को भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से सुरक्षा मिल सके.

डुल्लू ने कहा, “बंकरों की मांग बढ़ रही है और सरकार इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. बंकरों की कोई कमी नहीं होगी.” उन्होंने यह भी बताया कि हाल की गोलाबारी से कुछ लोग घायल हुए हैं, पशुधन की हानि हुई है और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है.मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन शीघ्र ही क्षति का मूल्यांकन कर मुआवजा वितरित करेगा. उन्होंने सीमावर्ती नागरिकों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.

पाकिस्तानी डीजीएमओ ने की थी संघर्षविराम की पहल

अपने साप्ताहिक प्रेसवार्ता में विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से सीजफायर के लिए कब और कैसे बातचीत की पहल की गई. पाकिस्तानी डीजीएमओ की पहल पर भारत ने किस तरह और किन शर्तों पर संघर्षविराम करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर के मामले में तीसरे पक्ष की दखल को भारत कभी मंजूरी नहीं देता. भारत-पाकिस्तान खुद इस मसले को आपस में सुलझाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel