21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार पर ये क्या बोल गए पी चिदंबरम, कांग्रेस को लगी मिर्ची

Operation Blue Star: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कांग्रेस को मिर्ची लग सकती है. उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलत बताया और कहा- उस गलती की कीमत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पूर्व वित्त मंत्री के बयान से बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका मिल गया. बीजेपी ने कहा- "चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश किया."

Operation Blue Star: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा- “1984 में स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ सही तरीका नहीं था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.” पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, “सभी आतंकवादियों को पकड़ने का कोई और तरीका हो सकता था, लेकिन ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ गलत तरीका था और मैं इस बात से सहमत हूं कि श्रीमती गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई. यह सेना, खुफिया विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त निर्णय था तथा आप पूरी तरह से श्रीमती गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.”

Operation Blue Star: चिदंबरम के बयान से नाराज हुई कांग्रेस

कांग्रेस नेतृत्व चिदंबरम द्वारा दिये गए बयान से “बेहद नाराज” है और उसका मानना ​​है कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले सार्वजनिक बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ दमदमी टकसाल के नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और आतंकवादियों को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से खदेड़ने के लिए 1 से 10 जून 1984 के बीच चलाया गया सैन्य अभियान था. बाद में उसी वर्ष, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई.

Kiren Rijiju Tweet
किरेन रिजिजू का पोस्ट

चिदंबरम ने कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश किया: बीजेपी

बीजेपी ने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के बारे में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में यह सच्चाई दर्ज होनी चाहिए कि यह (ऑपरेशन) राष्ट्र की आवश्यकता की वजह से नहीं बल्कि इंदिरा गांधी के राजनीतिक दुस्साहस के कारण चलाया गया था. बीजेपी ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अब सच बोलने और झूठे विमर्श को उजागर करने के लिए चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई करेगी? केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा- “चिदंबरम जी ने कांग्रेस की गलतियों को बहुत देर से स्वीकार किया है! यह खुलासा करने के बाद कि अमेरिका और विदेशी ताकतों के भारी दबाव के कारण भारत मुंबई में पाकिस्तानी आतंकी हमलों का जवाब नहीं दे सका, अब वे स्वीकार कर रहे हैं कि स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार भी एक गलती थी.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel