10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार और सुपर-नेशनल संगठनों को ही कोरोना वैक्सीन की करेंगे आपूर्ति : फाइजर

Pfizer, Corona vaccine, Central government : नयी दिल्ली : अमेरिका की कोरोना वैक्सीन की उत्पादक कंपनी फाइजर ने सोमवार को कहा कि नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केवल केंद्र सरकार और सुपर-नेशनल संगठनों को ही वैक्सीन की आपूर्ति करेगा.

नयी दिल्ली : अमेरिका की कोरोना वैक्सीन की उत्पादक कंपनी फाइजर ने सोमवार को कहा कि नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केवल केंद्र सरकार और सुपर-नेशनल संगठनों को ही वैक्सीन की आपूर्ति करेगा.

अमेरिका की कोविड-19 वैक्सीन की निर्माता कंपनी फाइजर का यह बयान देश के पंजाब और दिल्ली सरकारों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने से इनकार करने की खबरों के बीच आया है. फाइजर ने कहा है कि वह केवल केंद्र सरकारों को ही वैक्सीन की आपूर्ति करेगी.

फार्मा कंपनी ने कहा है कि ”सुप्रा-राष्ट्रीय संस्थाओं में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) शामिल है, जो कम आयवाले देशों को खुराक प्रदान करने के लिए कोवैक्स वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सह-नेतृत्व कर रहा है.

साथ ही कहा कि ”फाइजर की भारत सरकार के साथ चर्चा चल रही है. हम देश में उपयोग के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन लाने के लिए आशान्वित हैं. दिल्ली सरकार को कंपनी ने सीधे वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. क्योंकि, वह सीधे केंद्र सरकार से वार्ता चाहती है.

मालूम हो कि इससे पहले, वैक्सीनेशन के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा था कि कोविड वैक्सीन निर्माता मॉडर्ना ने यह कहते हुए सीधे पंजाब सरकार को वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है कि उनकी नीति के अनुसार, वे केवल भारत सरकार के साथ संबंध रखते हैं, किसी राज्य सरकार या निजी पार्टियों के साथ नहीं.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने वैक्सीन के लिए फाइजर और मॉडर्ना से बात की है. दोनों कंपनियों ने सीधे हमें वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि वे अकेले भारत सरकार से निबटेंगे.” उन्होंने कहा कि हमने बहुत समय गंवा दिया है. हमें युद्धस्तर पर वैक्सीन की जरूरत है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें