27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विकसित भारत@2047′ का रोडमैप तय’, नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

Niti Aayog Governing Council Meeting: नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत@2047’ के लक्ष्य को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच मजबूत साझेदारी की अपील की.

Niti Aayog Governing Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक का आयोजन हुई. जिसका विषय था ‘विकसित भारत@2047.’ इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों से अपील की कि वे केंद्र सरकार के साथ मिलकर ‘टीम इंडिया’ की भावना से कार्य करें, ताकि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से शहरीकरण की दिशा में अग्रसर है, इसलिए हमें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक और टिकाऊ शहरों के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि हर राज्य को कम से कम एक वैश्विक स्तर का पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए, जिससे न सिर्फ स्थानीय विकास होगा, बल्कि रोजगार और आय के नए अवसर भी सृजित होंगे.

पीएम मोदी ने महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि कानून और नीतियां इस प्रकार बनाई जाएं कि महिलाएं सम्मानपूर्वक और सुरक्षित तरीके से कार्यक्षेत्र में शामिल हो सकें. उन्होंने कहा कि जब नीतियों का असर आम लोगों के जीवन में दिखता है, तब ही वे बदलाव एक सशक्त आंदोलन का रूप लेते हैं.

जयराम रमेश ने बैठक पर उठाए कई सवाल

आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. कहा गया है कि इसमें तथाकथित ‘विकसित भारत’ लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. जब सत्ता में बैठे लोग अपने ही शब्दों और कर्मों से सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को तोड़ने में लगे हों तो कैसा विकसित भारत होगा? जब संसद, न्यायपालिका, विश्वविद्यालयों, मीडिया और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को सत्ता की सुविधा के अनुसार कुचला जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel