16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIA Raid : अवैध रूप से भारत में घुसपैठ, एनआईए के छापे से मचा हड़कंप

NIA Raid : एनआईए ने अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में पांच राज्यों में छापेमारी की है. इसकी जानकारी जांच एजेंसी के प्रवक्ता की ओर से दी गई है.

NIA Raid : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने अल-कायदा द्वारा गुजरात में कथित रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में पांच राज्यों में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी. सेंट्रल एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि एनआईए की टीम ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में विभिन्न संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की.

जांच के केंद्र में चार बांग्लादेशी नागरिक

अधिकारी ने बताया कि कई डिजिटल डिवाइस और कागजात जब्त किए गए हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मामला 2023 में दर्ज किया गया था और इस मामले के केंद्र में चार बांग्लादेशी नागरिक हैं जिनकी पहचान मोहम्मद सोजिबमियान, मुन्ना खालिद अंसारी, अजरुल इस्लाम और अब्दुल लतीफ के तौर पर की जा चुकी है. इन लोगों ने फर्जी भारतीय पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की थी.

यह भी पढ़ें : Delhi Blast : लाल किला के पास कार में विस्फोट का खौफनाक पल CCTV में कैद, देखें नया वीडियो

प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकवादी संगठन से जुड़े पाए गए संदिग्ध

बयान में कहा गया है, ‘‘वे प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकवादी संगठन से जुड़े पाए गए. ये लोग बांग्लादेश में अल-कायदा के गुर्गों के लिए पैसे जमा करने और उसे उन्हें ट्रांसफर करने में शामिल थे, और मुस्लिम युवाओं को एक्टिव करने में भी शामिल पाए गए.’’ एनआईए ने 10 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद की एक स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel