30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

NEET UG की परीक्षा 12 सितंबर को, कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ये है प्रक्रिया…

NEET UG 2021 Latest Update: नीट (NEET UG) 2021 की परीक्षा देश भर में 12 सितंबर को आयोजित की जायेगी. इस संबंध में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीट 2021 की परीक्षा कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित की जायेगी.

NEET UG 2021 Latest Update: नीट (NEET UG) 2021 की परीक्षा देश भर में 12 सितंबर को आयोजित की जायेगी. इस संबंध में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीट 2021 की परीक्षा कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित की जायेगी.

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अब अधिक शहरों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहले 155 शहरों में परीक्षा होनी थी अब यह 198 शहरों में होगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये गये हैं 2020 में 3862 परीक्षा केंद्र थे.

कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन सही से हो यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर ही मास्क दिये जायेंगे. प्रवेश और निकासी के वक्त समय की पाबंदी होगी. सेनेटाइजेश की व्यवस्था होगी और बिना संपर्क के रजिस्ट्रेशन होगा.

नीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया यानी रजिस्ट्रेशन कल शाम यानी मंगलवार को 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट के जरिये शुरू हो जायेगा. यह परीक्षा पहले एक अगस्त को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिया गया था और परीक्षा तिथि भी स्थगित कर दी गयी थी, जिसे अब जारी कर दिया गया है और रजिस्ट्रेशन भी मंगलवार से शुरू होगा.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के साथ ही सरकार ने स्थगित परीक्षाओं को पुन: आयोजित करने की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में कुछ दिन पहले जेईई मेन तीसरे और चौथे सेशन के परीक्षाओं की तारीख घोषित की गयी है.

Also Read: वज्रपात से रविवार को हुई 70 लोगों की मौत, हर साल सैकड़ों होते हैं शिकार, कैसे लग सकती है लगाम…

छह जुलाई को नयी तिथि घोषित की गयी जिसके अनुसार तीसरे सेशन की परीक्षा 20-25 जुलाई और चौथे सेशन की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित की जायेगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें