भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि NDA की बैठक शाम को तय की गयी है. हमारे 38 सहयोगियों ने कल होने वाली NDA बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. विपक्ष की बैठक को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए एक आदर्श गठबंधन है जो सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने और भारत को मबजूत करने के लिए है. विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और नीयत है तथा न ही निर्णय लेने की ताकत है.
मोदी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किये गये हैं. हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है. इसके अलावा, शासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आयी है.
एनडीए देशहित पर आधारित
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) देशहित पर आधारित है और इसका लक्ष्य सेवा करना है, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद ‘स्वार्थ’ पर टिकी है तथा उसके पास न तो कोई नेता है, न कोई नीति है और ना ही निर्णय लेने की कोई क्षमता. एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक से एक दिन पहले भाजपा मुख्यालय में मीडिया से भाजपा अध्यक्ष ने बता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एनडीए के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. यह एक आदर्श गठबंधन है. यह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा करने के लिए गठबंधन है.यह गठबंधन भारत को मजबूत बनाने के लिए है.
यूपीए ‘भानुमति का कुनबा’
आगे नड्डा ने कहा कि एनडीए की मंगलवार शाम होने वाली बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को ‘भानुमति का कुनबा’ करार दिया और कहा, ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है. यह 10 साल की संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है. एनडीए ने यह बैठक ऐसे समय में बुलायी है, जब बेंगलुरू में करीब 26 विपक्षी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को बैठक करने वाली हैं.
चिराग पासवान मिले अमित शाह से
इस बीच एनडीए की बैठक से एक दिन पहले, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, चिराग पासवान साल 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के साथ बिहार में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देना चाहते हैं. लोजपा (रामविलास) के सूत्रों ने विश्वास जताया कि बैठक के ‘सकारात्मक परिणाम’ निकलकर सामने आएंगे. इससे यह संकेत भी मिलता है कि चिराग पासवान मंगलवार को भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की बैठक में भाग लेंगे.
इधर, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को आमंत्रित किया है. इसके बाद से बिहार की राजनीति गरम है.
शरद पवार विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेंगे
इस बीच अपनी पार्टी में संकट से जूझ रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे. पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस बाबत मीडिया को जानकारी दी. एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने बताया कि शरद पवार ने मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने का फैसला किया है. यहां (महाराष्ट्र में) चाहे कुछ भी हो रहा हो, वह वहां जाएंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के सोमवार से बेंगलुरु में दो दिवसीय मंथन सत्र में भाग लेने की उम्मीद है. विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम शुरू कर सकते हैं.