13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Highway : छत्तीसगढ़ के रोड होंगे चकाचक, इन क्षेत्रों में बनेंगे 195 करोड़ रुपये की सड़कें

National Highway : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीण संपर्क मजबूत करने के लिए सरकार ने 195 करोड़ रुपये मंजूर किए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों में विकास का नया प्रकाश लेकर आएगी.

National Highway : केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दुर्गम और वनवासी क्षेत्रों में ग्रामीण संपर्क और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 195 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता स्वीकृत की है. यह मंजूरी सड़क संपर्क परियोजना आरसीपीएलडब्ल्यूईए (रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट फॉर लेफ्ट विंग एक्सट्रीम अफेक्टेड एरिया) के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों का जाल बिछाकर ग्रामीणों को बेहतर संपर्क सुविधा देना और विकास की गति तेज करना है. इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी का आभार जताया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के उन सुदूर अंचलों में विकास का नया प्रकाश लेकर आएगी, जो दशकों से नक्सल हिंसा और भौगोलिक दुर्गमता से जूझते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह राशि वहां के लोगों के लिए विकास, विश्वास और स्थायी शांति की सशक्त आधारशिला सिद्ध होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार इस निधि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ करेगी.’’

यह भी पढ़ें : खुशहाल किसान विकसित छत्तीसगढ़ का मजबूत आधार, बोले सीएम साय- ‘सरकार कर रही किसानों की समृद्धि के लिए काम’

अधिकारियों ने बताया कि यह स्वीकृति वित्त मंत्रालय की ‘जस्ट-इन-टाइम’ फंड रिलीज प्रणाली के अंतर्गत सिंगल नोडल एजेंसी स्पर्श मॉडल के माध्यम से दी गई है. उन्होंने बताया कि कुल 195 करोड़ रुपये में से 190.6125 करोड़ रुपये कार्यक्रम निधि और 4.3875 करोड़ रुपये प्रशासनिक निधि के रूप में स्वीकृत किए गए हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से राज्य को प्राप्त होंगे.

छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पर फोकस होगा काम

अधिकारियों ने बताया कि यह निधि विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों—दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, राजनांदगांव, बलरामपुर, कोंडागांव और जशपुर—के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन ऑल-वेदर सड़कों, मौजूदा मार्गों के सुदृढ़ीकरण, सेतु निर्माण और क्रॉस-ड्रेनेज संरचनाओं के विकास के लिए दी गई है.

उन्होंने बताया कि इन संरचनाओं के माध्यम से बस्तियों को ब्लॉक और जिला मुख्यालयों, बाजारों, विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ा जाएगा, जिससे शासन की पहुंच और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सुधार होगा. विशेषकर बाढ़ग्रस्त और वर्षा ऋतु में अवरुद्ध हो जाने वाले क्षेत्रों में यह संपर्क संरचना जीवनरेखा का कार्य करेगी.

4.3875 करोड़ रुपये की प्रशासनिक निधि का उपयोग कहां होगा?

अधिकारियों ने बताया कि 4.3875 करोड़ रुपये की प्रशासनिक निधि का उपयोग निगरानी और मूल्यांकन, तकनीकी सहायता, क्षमता निर्माण और डेटा प्रबंधन के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि निधियों का उपयोग योजना दिशा-निर्देशों के अनुसार त्वरित और प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय न केवल छत्तीसगढ़ के दुर्गम अंचलों में संपर्क सुविधाओं के विस्तार को बल देगा, बल्कि सामाजिक समरसता, सुशासन, सेवा-सुलभता और स्थायी शांति की दिशा में एक निर्णायक कदम सिद्ध होगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel