10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nagaland Assembly Elections 2023: जेपी नड्डा ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र, जानिये क्या है खास

जेपी नड्डा ने कहा, 5 साल पहले नॉर्थ ईस्ट में अवरोध, उग्रवाद, लक्षित हमले आदि का सामना करना पड़ता था. मगर आज नगालैंड फिर से शांति, समृद्धि और विकास की राह पर आ गया है. नगालैंड की विकास की एक कहानी रही है. पिछले 8 सालों में विद्रोह 80 प्रतिशत कम हो गए हैं और AFSPA 66 प्रतिशत क्षेत्रों से हटाया गया है.

नगालैंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस वार्ता में घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान नगालैंड भाजपा के कई नेता मौजूद थे.

जेपी नड्डा ने नगालैंड की पूर्व सरकार पर बोला हमला

जेपी नड्डा ने कहा, 5 साल पहले नॉर्थ ईस्ट में अवरोध, उग्रवाद, लक्षित हमले आदि का सामना करना पड़ता था. मगर आज नगालैंड फिर से शांति, समृद्धि और विकास की राह पर आ गया है. नगालैंड की विकास की एक कहानी रही है. पिछले 8 सालों में विद्रोह 80% कम हो गए हैं और AFSPA 66% क्षेत्रों से हटाया गया है.

नरेंद्र मोदी मानते हैं पूर्वोत्तर के राज्यों को ‘अष्ट लक्ष्मी’ : नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों को ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं, उनमें विकास के आधार पर शांति, बिजली, पर्यटन, 5जी संकेत, संस्कृति, प्राकृतिक-खेती और खेल के साथ-साथ अन्य क्षमताएं हैं.

Also Read: जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- ओ दीदी, आपनी तो ममता, कोखोन थेके होये गेलेन निर्ममता

नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता नेफ्यू रियो की उपस्थिति में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोहिमा पहुंचे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel