Watch Video : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से सुबह की तस्वीरें आईं हैं. यहां लोगों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब कंट्रोल में है. एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो 1 मिनट 39 सेकंड का है. इसमें नजर आ रहा है कि पुलिस की गाड़ियां जली हुई है. सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद हैं और स्थिति को संभाले हुए हैं. देखें वीडियो
#WATCH | West Bengal | Morning visuals from Jangipur, Murshidabad, where people staged a protest against the Waqf Amendment Act. Several vehicles were torched. Security has been heightened in the area.
— ANI (@ANI) April 12, 2025
As per the Bengal Police, the situation in the Suti and Samserganj areas of… pic.twitter.com/6qB4juCdoz
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और ट्रेन पर पत्थर फेंके. धुलियांगंगा और निमटीटा स्टेशनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया और रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाया. इससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं. पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि न्यू फरक्का-आजिमगंज रेल मार्ग पर दोपहर करीब 2:46 बजे प्रदर्शन शुरू हुआ. करीब 5,000 लोग एक लेवल क्रॉसिंग गेट पर जमा हो गए. ये पटरियों पर बैठ गए. इससे ट्रेनों की आवाजाही पर बुरी तरह से असर पड़ा.
यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit : सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीएम मोदी सख्त, वाराणसी पहुंचते ही अधिकारियों की लगाई क्लास