Murshidabad Violence : बंगाल हिंसा को लेकर बड़ी बात सामने आई है. वॉट्सऐप ग्रुपों, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स और लोगों के बीच फैली अफवाहों की वजह से मुर्शिदाबाद में हिंसा फैली. नए वक्फ कानून के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस ने 1,093 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. 221 लोगों को गिरफ़्तार किया है. अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. राज्य पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर खबर प्रकाशित की गई है.
8 अप्रैल को क्या हुआ था बंगाल में?
कई संगठनों ने नए कानून के विरोध में रैलियां बुलाई थीं. हिंसा के संकेत 8 अप्रैल को मिले, जब प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे 12 पर उमरपुर में पुलिस के साथ झड़प की. दो पुलिस जीपों को आग लगा दी. एक अधिकारी ने कहा, “जब हिंसा की पहली घटना दर्ज की गई, तो पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया.” लेकिन 11 अप्रैल का नजारा अलग था. उस दिन एनएच-12 एक तरह से युद्ध क्षेत्र बन गया, जिसमें भीड़ ने साजुरमोर और डाकबंगला इलाकों में बसों, निजी वाहनों, पुलिस जीपों को जला दिए.
हिंसा में तीन लोगों की मौत
इसके साथ ही शमशेरगंज, धूलियान और सुती जैसे गांवों में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई. यहां जाफराबाद में पिता और पुत्र को भीड़ ने घर से घसीटकर मार डाला. वहीं सुरजरमोर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में तीन युवक गोली लगने से घायल हो गए. इनमें से एक युवक एजाज अहमद की एक दिन बाद मौत हो गई. जिला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के अनुसार, हिंसा से पहले सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों पर गलत खबर वायरल होने लगे थे. भड़काऊ मैसेज वायरल किए गए.
यह भी पढ़ें : Earthquake : अमेरिका में जोरदार भूकंप, कुत्ते और हाथी सब भागने लगे, देखें वीडियो
क्या गलत मैसेज वायरल किए गए?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “भड़काने वाले मैसेज वायरल किए गए- जैसे कि जमीन, धार्मिक स्थल और यहां तक कि कब्रिस्तान भी छीन लिए जाएंगे. लोगों को यह आभास दिया गया कि लोगों के पूजा करने के अधिकार में बाधा डाली जाएगी. इसके साथ ही, इस गलत मैसेज को वायरल करने के लिए कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए.” मृतक एजाज अहमद के ही गांव के एक निवासी ने बताया कि रैलियों के लिए हजारों युवाओं को जुटाया गया था. बहुत से युवा दूसरे शहरों में काम करते हैं, लेकिन ईद के लिए वापस आ गए थे. एजाज, वास्तव में चेन्नई के एक होटल में काम करता था और उसे 13 अप्रैल को जाना था.”
क्यों कंट्रोल से बाहर हो गई स्थिति?
11 अप्रैल को शुरू में विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन जब प्रदर्शनकारियों ने सुजारपुर और डाकबंगला चौराहों को जाम कर दिया, तो चीजें कंट्रोल से बाहर हो गईं. उपद्रवियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति में आगजनी की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हजारों की भीड़ ने हमें निशाना बनाया, जिनके पास पत्थर, लाठियां और पेट्रोल था. जब हम एनएच-12 पर हिंसा से निपट रहे थे, तो (गांवों में) सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई. वहां भारी भीड़ थी, इसलिए हमें गांवों के अंदर हिंसा को कंट्रोल करने में समय लगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हमें सुजरपुर क्रॉसिंग पर चार राउंड फायर करने पड़े.”