Mumbai Rain Video: मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़कें पूरी तरह डूब चुकी है. मुंबई से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. जिसमें भारी बारिश के बीच एक स्कूल बस फंस गई थी. बस में बच्चे सवार थे. लेकिन प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चों को स्कूल बस से एक-एक कर बाहर निकाला.
मुंबई पुलिस ने शेयर किया वीडियो
मुंबई पुलिस ने पानी में फंसी बस से बच्चों को रेस्क्यू करते हुए एक वीडियो एक्स पर शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बच्चों को गोद में उठाकर परिवार वालों को सौंप रहे हैं. इस दौरान देखा जा सकता है कि सड़क पर कमर इतना पानी भरा हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिख, “जब बारिश के कारण किंग्स सर्कल पर पुल के नीचे एक स्कूल बस पानी में फंस गई, तो माटुंगा पुलिस ने बस चालक और कर्मचारियों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. अभिभावकों से संपर्क करके उन्हें उनके बच्चों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: Mumbai Heavy Rain: मुंबई में बारिश से भारी तबाही, नांदेड में बुलाई गई सेना, स्कूल-कॉलेज बंद; रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

