17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोदी के दोस्त अडानी, इसलिए लागू नहीं हो रहा MSP’, सत्यपाल मलिक का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला

सत्यपाल मलिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, इस महान धरती से कहना चाहता हू्ं कि अगर इस बार MSP लागू नहीं हुआ, तो लड़ाई जोरदार होगी. देश के किसान को आप पराजीत नहीं कर सकते. उसको आप डरा नहीं सकते.

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य के समर्थन में हरियाणा के नूंह के किरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी के दोस्त अडानी हैं, इसलिए अबतक एमएसपी लागू नहीं हो पाया.

मोदी के दोस्त अडानी, इसलिए लागू नहीं हुआ MSP

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार नूंह के किरा गांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा, न्यूनतम समर्थन मूल्य इसलिए लागू नहीं होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का एक दोस्त है, जिसका नाम है अडानी. इस वक्त एशिया का सबसे मालदार आदमी हो गया है, पांच साल में.

Also Read: क्या है राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति, क्यों PM नरेंद्र मोदी ने की ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की बात?

MSP पर जोरदार होगी लड़ाई : सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, इस महान धरती से कहना चाहता हू्ं कि अगर इस बार MSP लागू नहीं हुआ, तो लड़ाई जोरदार होगी. देश के किसान को आप पराजीत नहीं कर सकते. उसको आप डरा नहीं सकते. उसके पास ईडी को नहीं भेज सकते, उसके पास इनकम टैक्स वाले को नहीं भेज सकते, क्योंकि वो तो पहले से ही फकीर है. सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, किसान MSP लेकर रहेगा.

एयरपोर्ट अडानी को दे दिया गया : सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक का सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने आगे कहा, मैं मेघालय से आता हूं, तो गुवाहाटी एयरपोर्ट पर आना पड़ता है. मुझे वहां एक सजी संवरी लड़की हाथ में गुलदस्ता लिये मिली. मैंने पूछा आप कहां से, उसने कहा, हम अडानी की तरफ से आये हैं. उसने कहा, यह एयरपोर्ट अडानी को दे दिया गया है. अडानी को एयरपोर्ट दे दिये गये, उन्हें बंदरगाह दे दिये गये. बड़ी-बड़ी योजनाएं दे दी गयी हैं.

देश को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार : सत्यपाल मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश को बेचने की तैयारी में है. लेकिन वो हम होने नहीं देंगे. अडानी ने पाणीपथ में एक बड़ा गोदाम बनाया है, जिसमें सस्ता गेंहू खरीदकर भर दिया है. जब महंगाई होगी, तो वो गोदाम से गेंहू को बाहर निकालेगा. तो प्रधानमंत्री के दोस्त मुनाफा कमायेंगे और किसान बरबाद होंगे. मैं यह नहीं होने दूंगा. इसके खिलाफ लड़ाई जबरदस्त होगी.

किसानों की लड़ाई में शामिल होंगे सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन में शामिल होने की बात करते हुए सभा में कहा, मेरी मौजूदा जो पोजिशन है, उसे पूरा करने के बाद मैं किसानों के समर्थन में आंदोलन में शामिल हो जाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें