केरल में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का तीसरा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जुलाई की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटे 35 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम का रहने वाला युवक छह जुलाई को अपने गृह राज्य लौटा था. बाद में मंकीपॉक्स के लक्षण (Monkeypox Symptoms) दिखने पर उन्हें तिरुवनंतपुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जॉर्ज के मुताबिक, युवक की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि संक्रमित के संपर्क में रहे लोगों पर करीबी नजर रखी जा रही है.
केरल सरकार ने जारी किया एसओपी
देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को दक्षिण केरल के कोल्लम जिले में सामने आया था. वहीं दूसरा मामला 18 जुलाई को सामने आया था. दोनों शख्स विदेश की यात्रा कर लौटे थे. बीते दिनों केरल सरकार ने बढ़ते मंकीपॉक्स के मामलों को देखते हुए एसओपी जारी कर दिया था. इसके अनुसार, अगर निकट संपर्क में आए व्यक्ति को बुखार हो, तो उन्हें आइसोलेटेड किया जाए और यदि उनके शरीर पर लाल धब्बे दिखाई देते हैं, तो उनके नमूने मंकीपॉक्स की जांच के लिए भेज जाएं. अगर रोगी के निकट संपर्क में आए किसी व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं भी है, तब भी वे रक्तदान ना करें.
मंकीपॉक्स के खतरनाक लक्षण
सीडीसी के अनुसार मंकीपॉक्स के लक्षण चिकनपॉक्स की तरह ही होते हैं. ये ज्यादा खतरनाक नहीं है. आइए जानते है क्या है मंकीपॉक्स के लक्षण
सिरदर्द
बुखार
लिंफ नोड्स में सूजन
शरीर में दर्द और कमर दर्द
ठंड लगना
थकान महसूस करना
चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना
हाथ-पैर में रैशेज होना
मंकीपॉक्स से बचने के उपाय
सीडीसी के अनुसार मंकीपॉक्स से बचने के लिए काफी सावधानी बरतने की जरुरत है.
मंकीपॉक्स का लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें.
मंकीपॉक्स के लक्षण जैसे स्कीन में रैशेज हो तो, दूसरे के संपर्क में आने से बचे.
जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं, उनकी चादर, तौलिया या कपड़ों जैसी पर्सनल चीजों का इंस्तेमाल ना करें.
बार-बार अपने हाथों को साबुन या फिर सैनिटाइजर से साफ करें.
मंकीपॉक्स के लक्षण दिखते ही घर के एक कमरे में रहे.
अपने पालतू जानवरों से भी दूरी बनाकर रखें.