11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check : 9 साल बाद मिल गया मलेशिया एयरलाइंस का लापता MH370 विमान? जानें वायरल पोस्ट सच

तस्वीर लाल सागर में एक पुराने लॉकहीड मार्टिन एल1011 ट्रिस्टार हवाई जहाज को दिखाती है. यह तस्वीर जॉर्डन के अकाबा में एक स्कूबा डाइविंग कंपनी डीप ब्लू डाइव सेंटर द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो से आई है. मलेशियाई एयरलाइंस की फ्लाइट 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गई थी.

नई दिल्ली : मलेशिया एयरलाइंस का एमएच 370 विमान आज से करीब 9 साल पहले 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 9 साल बाद मलेशिया एयरलाइंस का यह लापता विमान मिल गया है. सोशल मीडिया पर मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान एमएच 370 का समुद्र तल में होने का दावा किया जा रहा है. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक ट्विट पर करीब एक लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं और अब यह पोस्ट री-ट्विट किया जा रहा है. वहीं, मीडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया के पोस्ट में किया गया दावा पूरी तरह से झूठा है. मलेशियाई विमान अभी भी लापता है.

क्या है सच

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर लाल सागर में एक पुराने लॉकहीड मार्टिन एल1011 ट्रिस्टार हवाई जहाज को दिखाती है. यह तस्वीर जॉर्डन के अकाबा में एक स्कूबा डाइविंग कंपनी डीप ब्लू डाइव सेंटर द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो से आई है. मलेशियाई एयरलाइंस की फ्लाइट 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गई थी.

समुद्र के नीचे पाया गया मलेशियाई विमान?

वायरल पोस्ट में शैवाल से ढंके और जंग लगे हवाई जहाज के सामने की तस्वीर को लापता बताकर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में पोस्ट में लिखा गया है कि 9 साल पहले गायब हुआ मलेशियाई हवाई जहाज एमएच 370 समुद्र के नीचे पाया गया है, जिसमें कोई मानव कंकाल नहीं है. विमान में 239 यात्री सवार थे.

Also Read: Indonesia Flight Missing : इंडोनेशिया में लापता यात्री विमान के क्रैश होने की आशंका, 62 लोग थे सवार

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर तस्वीर वायरल

फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यही तस्वीर शेयर की जा रही है. हालांकि, पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट एमएच 370 की नहीं है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, तस्वीर डीप ब्लू डाइव सेंटर द्वारा 6 अप्रैल को पोस्ट किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो से आई है, जो अकाबा की खाड़ी में स्कूबा डाइविंग और पानी के नीचे की गतिविधियों को पेश करती है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel