जम्मू: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सर्वेसर्वा महबूबा मुफ्ती ने फिर से मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. उन्होंने जिन्ना को जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सर सैयद अहमद खान और डॉ भीमराव आंबेडकर के समकक्ष बताया. कहा कि जिन्ना उन तमाम बड़े नेताओं के समकक्ष थे.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिन्ना ने इन नेताओं के साथ मिलकर देश को आजाद कराया था. लेकिन, हम आज उन पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने हमारे देश का बंटवारा किया. आज हमलोग उनका नाम लेने से भी परहेज करते हैं. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में बुधवार को ये बातें कहीं.
पीडीपी चीफ ने कहा कि वे लोग कहते हैं कि जिन्ना ने भारत का बंटवारा किया. जिन्ना ने हिंदू-मुस्लिमों को बांटा. लेकिन, आप पायेंगे कि हमारे देश में हजारों जिन्ना हैं, जिन्होंने न केवल देश को बांटा है, बल्कि लोगों को भी बांट दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के जूते चाटे थे. आज ये लोग हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं.
पाकिस्तान पर भी बरसीं महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान को भी आज आड़े हाथों लिया. पीडीपी चीफ ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश में एक जनरल सत्ता में आया. उसने कहा कि हम असली इस्लाम की स्थापना करेंगे. उसने धर्म के नाम पर लोगों को नफरत का पाठ पढ़ाया. बच्चों के हाथों में किताब की जगह बंदूकें थमा दी गयी. इसका नतीजा यह है कि आज पाकिस्तान में धमाके हो रहे हैं.
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वही देश आज कर्ज में डूबा हुआ है. यह बेहद अफसोस की बात है कि उस देश ने उस जनरल का साथ दिया और पाकिस्तान में उसने जहर के बीज बो दिये. महबूबा ने पूछा कि आज हमारे देश में क्या हो रहा है? हमारे देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को प्रयोगशाला में तब्दील कर दिया गया है. यहां तरह-तरह के प्रयोग हो रहे हैं.
Posted By: Mithilesh Jha