20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान- गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में तब्दील हो रहा है

महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम फिर जाग गया है. वाजपेयी जी के जमाने का क्रिकेट मैच उन्हें याद आ रहा है. याद आ रहे हैं परवेज मुशर्रफ. उन्होंने भारत को गोडसे का भारत तक कह डाला है. विस्तार से पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को देश की राजधानी में एक विवादित बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान का राग अलापा. साथ ही पीडीपी सुप्रीमो ने कहा कि ‘गांधी का भारत’ अब ‘गोडसे के भारत’ में तब्दील होता दिख रहा है.

नयी दिल्ली में संवाददाताओं से मुखातिब, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान हुए क्रिकेट मैच को भी याद किया. इसके बाद इसी वर्ष वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को मिली शिकस्त पर भारत के कई इलाकों में जश्न के मुद्दे को भी उठाया.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘मुझे एक क्रिकेट मैच याद है. भारत और पाकिस्तान के बीच वह क्रिकेट मैच खेला गया था. तब केंद्र में वाजपेयी जी की सरकार थी. उस वक्त पाकिस्तान के नागरिकों ने भारतीय खिलाड़ियों को चीयर किया था. वहीं, भारतीय नागरिक पाकिस्तान की टीम को प्रोत्साहित कर रहे थे.’

  • महबूबा मुफ्ती को याद आया वाजपेयी जी का जमाना

  • परवेज मुशर्रफ ने की थी महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ

  • आगरा के युवकों पर केस से नाराज हुईं महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान को भी याद किया, जिसमें उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ की थी. टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान में धौनी ने शानदार पारी खेली थी. मैच देखने के लिए स्टेडियम में आये परवेज मुशर्रफ ने उनकी जमकर तारीफ की थी.

Also Read: आर्टिकल 370 को बहाल किये बिना कश्मीर को साथ रखना मुश्किल, महबूबा मुफ्ती ने दी मोदी सरकार को चेतावनी

परवेज मुशर्रफ ने महेंद्र सिंह धौनी के हेयर स्टाईल की भी तारीफ की थी. साथ ही एमएस धौनी को सलाह दी थी कि वे अपना हेयर स्टाईल कभी न बदलें. महबूबा ने कहा है कि लेकिन कुछ दिनों पहले आगरा में कुछ युवाओं ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया, पड़ोसी देश की टीम का समर्थन किया, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया.

महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पाकिस्तान के खेल की तारीफ करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करा दिया गया. आज इन युवाओं का मुकदमा लड़ने के लिए कोई वकील तैयार नहीं है. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में तब्दील होने लगा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel