Meerut Murder Case: मेरठ की जेल में हत्या के जुर्म में बंद साहिल शुक्ला की नानी बुधवार को उनसे मिलने के लिए जेल पहुंची. साहिल की नानी ने जेल में साहिल से मुलाकात कर उनसे उनका हालचाल पूछा, साथ ही खाने के लिए नमकीन और केले भी दिए. इस पूरी मुलाकात के दौरान उनकी नानी बहुत भावुक दिखीं. मीडिया से बात करते हुए उनकी नानी ने बयान दिया कि साहिल को दो तरह के नशे की लत थी, एक तो नशीले पदार्थों का नशा, वहीं दूसरा लड़कियों का नशा.
साहिल की नानी ने क्या कहा?
साहिल की नानी ने सौरभ की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि “उनके साथ जो हुआ, वह बेहद खराब था. मैं खुद इस घटना से बेहद दुखी हूं. मेरे नाती ने जो किया, वह बिल्कुल गलत है. मैं बस उसे मिलने आई हूं. मैं किसी भी तरह से साहिल ने जो किया, उसका समर्थन नहीं करती हूं. इस घटना को लेकर मुझे बहुत दुख है. आगे उन्होंने बताया कि साहिल को दो तरह के नशे करने की आदत थी; पहला नशा उसे नशीली चीजों का था, तो वहीं दूसरा नशा उसे लड़कियों का था.”
भावुक होकर नानी ने बताया कि साहिल की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं और उन्होंने मरने से पहले कहा था कि साहिल का ख्याल रखना. साहिल के पिता भी मेरठ से बाहर रहते हैं. वे बाहर से ही पैसा भेजते हैं और कभी-कभी ही उनसे मिलने आ पाते हैं. अब साहिल भी जेल में बंद है, तो वह अब पूरी तरह अकेली हो गई हैं.
मेरठ के जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि साहिल की नानी जब मिलने आई थीं, तब वह पूरे नियम के साथ मुलाकात के लिए दी जाने वाली पर्ची लाई थीं. साथ ही उन्होंने जेल में साहिल के साथ दुर्व्यवहार की खबरों से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि साहिल को 10 दिनों के लिए जेल के नशा मुक्ति केंद्र भेजकर इलाज करवाया जा रहा है. जब तक वह ठीक नहीं होते, तब तक उनसे कोई कार्य नहीं करवाया जाएगा.
यह भी पढ़े: CM Yogi Gift : किसानों को सीएम योगी ने दिया तोहफा, इजराइल का मिल रहा सहयोग