12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्ली कोर्ट में खारिज, बीजेपी ने किया ‘आप’ पर पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार की डिग्री खुल का सामना आगवे है. पूनावाला ने तीखा हमला करते हुए कहा कि- केजरीवाल प्रधानमंत्री की डिग्री की जानकारी मांगने की आड़ में इस मुद्दे को भ्रष्टाचार से भटका रहे हैं.

BJP Targets Arvind Kejriwal: भाजपा ने आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों का विवरण मांगने के लिए निशाना साधा, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का असली इरादा आम आदमी पार्टी के भीतर भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाना था. कोर्ट द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज किए जाने के कुछ दिनों बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली की कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में नंबर 1 आरोपी सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

डिग्री की जानकारी मांगने की आड़ में मुद्दे को भ्रष्टाचार से भटका रहे

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार की डिग्री खुल का सामना आगवे है. पूनावाला ने तीखा हमला करते हुए कहा कि- केजरीवाल प्रधानमंत्री की डिग्री की जानकारी मांगने की आड़ में इस मुद्दे को भ्रष्टाचार से भटका रहे हैं. पूनावाला ने आरोप लगाया- यह निम्न दर्जे की राजनीति मुद्दों को भटका ने का एक बहाना है. असली मंशा मनीष और केजरीवाल के भ्रष्टाचार को छिपाने की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है.

Also Read: Karnataka: बीजेपी में शामिल हुए JD(S) विधायक एटी रामास्वामी, पार्टी लीडर अनुराग ठाकुर भी मौजूद
केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना

हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. हाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान, गुजरात विश्वविद्यालय ने कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता के उच्चतम स्तर के अनुपालन में, उसने 9 मई 2016 को अपनी वेबसाइट पर पीएम की डिग्री अपलोड की थी. इसने दावा कि या था कि इसके बावजूद, प्रतिवादी मनमाने ढंग से बाहरी और तिरछे उद्देश्यों के लिए इस मुद्दे पर मुकदमा चलाने की कोशिश करना. पूनावाला ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर एक कट्टर ईमानदार कटाक्ष भी किया. पूनावाला ने कहा कि आप नेताओं ने बार-बार दावा कि या कि तलाशी के दौरान जांच एजेंसियों को सिसोदिया के आवास पर कुछ भी नहीं मिला. लेकिन, पूनावाला के अनुसार, जांच एजेंसियों को उनके आवास से 100 करोड़ रुपये मिले.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel