कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और इस मुद्दे पर पीएम मोदी की “चुप्पी” पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब प्रधानमंत्री “देश में नहीं हैं” क्योंकि यह उनके लिए “महत्वपूर्ण नहीं” है. पीएम मोदी 24 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं.
50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे।
सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं!
साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2023
आपको बताएं मणिपुर में पिछले 2 महीनों जारी जातीय संघर्ष पर विराम लगाने के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया है. इससे पूर्व कांग्रेस समेत 10 विपक्षी दलों ने पीएम को एक पत्र लिखा था जिसमें उनकी चुप्पी की आलोचना की गई थी साथ ही मणिपुर में हो रहे जातीय हिंसा पर रोकथाम के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए थे.
आपको बताएं कि, बुधवार को कांग्रेस समेत 10 विपक्षी दलों ने पीएम को एक पत्र लिखा था. पत्र में मणिपुर में हिंसा को रोकने में विफल रहने के लिए केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है. विपक्ष ने बीजेपी पर बांटो और राज करो की राजनीति करने का आरोप लगाया है. विपक्षी दलों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को वर्तमान जातीय हिंसा जिम्मेदार बताया है. साथ ही कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री ने सही वक्त पर उचित कदम उठाया होता और तत्काल कार्रवाई की होती तो इस हिंसा को टाला जा सकता.
आपको बाताएं कि , प्रभावी और राजनीतिक रूप से मजबूत मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने पर विचार करने के लिए उच्च न्यायालय के एक विवादास्पद आदेश के विरोध में एक आदिवासी कुकी समूह द्वारा एक रैली ने मई में दो समुदायों के बीच हिंसा की लहर छेड़ दी. लगातार दो महीने से जारी हिंसा में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40,000 विस्थापित बताए जा रहे हैं.
Also Read: Manipur Violence: गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 24 जून को एक साथ जुटेंगे सभी दल