15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gangasagar Mela News: पीएम मोदी की सरकार पर ममता बनर्जी का हमला- गंगासागर मेला के लिए फंड नहीं देता केंद्र

Gangasagar Mela 2022: ममता बनर्जी ने गंगासागर मेला के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कहा है कि केंद्र सरकार गंगासागर मेला के लिए कोई फंड नहीं देती.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार पर गंगासागर से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विश्वप्रसिद्ध गंगासागर मेला (Gangasagar Mela) के लिए कोई फंड नहीं देती. कई बार मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने के संबंध में केंद्र को बंगाल की सरकार ने चिट्ठी लिखी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण 24 परगना जिला में स्थित विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगासागर पहुंचीं. गंगासागर पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कपिलमुनि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सुश्री बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गंगासागर मेले के आयोजन के लिए केंद्र सरकार कोई फंड प्रदान नहीं करती है.

कुंभ को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया गया है, कुंभ मेले के आयोजन के लिए केंद्र करोड़ों रुपये का फंड देता है. लेकिन, गंगासागर मेले के लिए केंद्र एक रुपया भी नहीं देता है. मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गंगासागर मेले को लेकर केंद्र हमेशा ही सौतेला व्यवहार करता है.

Also Read: ममता बनर्जी का ऐलान- गंगासागर मेला 2022 के लिए चलेंगी 2750 बसें, 1050 CCTV और 20 ड्रोन से होगी मेला की निगरानी
राष्ट्रीय मेला की मान्यता के लिए लिखे पत्र का नहीं मिला जवाब

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेला की मान्यता देते के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार पत्र लिखा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया. पिछली बार जब वह नयी दिल्ली गयी थीं तो प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने इस विषय पर चर्चा भी की थी, लेकिन उसके बाद भी अब तक केंद्र की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह राज्य सरकार ने अपने दम पर किया है. आधारभूत सुविधाओं की कमी होने के कारण पहले कहा जाता था कि सब तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार. लेकिन अब स्थिति बदल गयी है. हमारी सरकार ने यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया है, जिससे अब गंगासागर की यात्रा भी बार-बार की जा रही है.

कपिल मुनि मंदिर में मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

गंगासागर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कपिलमुनि आश्रम में पूजा -अर्चना की. उन्होंने गंगासागर आने वाले पुण्यार्थियों को हमेशा मास्क पहने रहने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने यहां हर प्रकार की तैयारियां की है. गंगासागर मेला की निगरानी के लिए राज्य के कई मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel