30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कांग्रेस में राहुल गांधी का कोई विकल्प नहीं, अध्यक्ष बनने के लिए बनायेंगे दबाव

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा, आप मुझे विकल्प बताएं. (राहुल गांधी के अलावा पार्टी में अन्य) कौन है? इन खबरों पर कि राहुल गांधी पद संभालने को तैयार नहीं हैं, खड़गे ने कहा कि उनसे अनुरोध किया जाएगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी के लिए प्रयास किया जाएगा, क्योंकि पार्टी में उनके अलावा कोई ऐसा नहीं है जिसकी अखिल भारतीय अपील हो. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को पूरे देश में जाना जाना चाहिए और उसे कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक समर्थन प्राप्त होना चाहिए.

कांग्रेस में राहुल गांधी के कद का कोई नेता नहीं

खड़गे ने कहा, अध्यक्ष को पूरी कांग्रेस पार्टी में जाना-पहचाना, स्वीकृत व्यक्ति होना चाहिए. ऐसा (इस तरह के कद के साथ पार्टी में) कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पार्टी में शामिल होने और काम करने के लिए विवश किया था और राहुल गांधी से सामने आने और लड़ने का अनुरोध किया था. खड़गे ने पूछा, आप मुझे विकल्प बताएं. (राहुल गांधी के अलावा पार्टी में अन्य) कौन है? इन खबरों पर कि राहुल गांधी पद संभालने को तैयार नहीं हैं, खड़गे ने कहा कि उनसे अनुरोध किया जाएगा और उन्हें पार्टी की खातिर, देश की खातिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने और देश को एकजुट बनाए रखने के लिए कार्यभार संभालने के लिए कहा जाएगा.

Also Read: Explainer: क्या है कांग्रेस का G-23, इससे जुड़े नेता क्यों छोड़ रहे गांधी-परिवार का साथ?

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए करेंगे मजबूर – खड़गे

खड़गे ने पार्टी की आगामी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि जोड़ो भारत के लिए राहुल गांधी की जरूरत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम उनसे पूछेंगे, हम उन्हें मजबूर करेंगे और उनसे (कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में लौटने के लिए) अनुरोध करेंगे. हम उनके साथ खड़े हैं. हमें उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में नये अध्यक्ष के लिए चुनाव शेड्यूल को मिल सकती है मंजूरी

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों के कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) रविवार को एक डिजिटल बैठक करेगी. सीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी. कई नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी प्रमुख बनने के लिए सार्वजनिक रूप से प्रोत्साहित कर रहे हैं.

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर अब भी अनिश्चितता बरकरार

इस मुद्दे पर अनिश्चितता और रहस्य बरकरार है. पार्टी के कई अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अपने रुख पर कायम हैं कि वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष नहीं बनेंगे. 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी के लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. सोनिया गांधी, जिन्होंने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली, ने भी अगस्त 2020 में जी-23 नाम से जाने जाने वाले नेताओं के एक वर्ग द्वारा खुले विद्रोह के बाद पद छोड़ने की पेशकश की, लेकिन सीडब्ल्यूसी ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें