19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Suspicious Boat: रायगढ़ तक कैसे पहुंची हथियारों से भरी नाव, फडणवीस ने बतायी पूरी कहानी

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नौका की तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि नौका में तीन एके-47 राइफल और कुछ कारतूस मिले. पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच कर रही है.

महाराष्ट्र में रायगढ़ तट के पास बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नौका पायी गयी. जिस पर तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए थे. संदिग्ध नाव मिलने के बाद महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि इससे सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है.

नाव से एके-47 राइफल और कारतूस बरामद

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नौका की तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि नौका में तीन एके-47 राइफल और कुछ कारतूस मिले. पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच कर रही है.

Also Read: महाराष्ट्र: ‘मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन मजाक उड़ाया गया’, विधानसभा में बोले देवेंद्र फडणवीस

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा को बताया- संदिग्ध नाव की पूरी कहानी

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रायगढ़ तट से मिली नाव एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की है. इस नाव से कुछ अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं. फडणवीस ने राज्य विधानसभा को सूचित किया कि खराब मौसम के कारण नाव अनियंत्रित होकर बहते हुए रायगढ़ तट पर आ गई थी. उन्होंने कहा, रायगढ़ तट पर मिली नाव का स्वामित्व एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के पास है. नाव में कुछ अर्ध-स्वचालित हथियार मिले हैं. उन्होंने कहा, केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Explainer: देवेंद्र फडणवीस का कद बढ़ाकर नितिन गडकरी से किनारा! क्या है भाजपा का गेम प्लान?

नौका समुद्री हवाओं के कारण बहते हुए रायगढ़ तट के पास आ गयी

जांच अधिकारियों के मुताबिक, इस नौका के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के नजदीक बचाया गया था. तटरक्षक के अधिकारी के मुताबिक इसके बाद नौका समुद्री हवाओं के कारण बहते हुए रायगढ़ तट के पास आ गयी. अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नौका को देखा और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. नौका में चालक दल का कोई सदस्य नहीं था.

ब्रिटेन में पंजीकृत है नौका

अधिकारी ने कहा, यह ब्रिटेन में पंजीकृत नौका है जो ओमान से यूरोप जा रही थी. नौका से एक आपातकालीन कॉल प्राप्त हुआ था और 26 जून को मस्कट के आसपास इसमें सवार लोगों को बचा लिया गया था. अधिकारी के मुताबिक, हथियार विक्रेता से संपर्क किया गया है और नौका पर मिले हथियारों के क्रमांक विक्रेता की सूची से गायब हथियारों से मेल खाते हैं. अधिकारी ने कहा, चूंकि, नौका की गति धीमी होती है, इसलिए उसे छोटे हथियार ले जाने की अनुमति दी जाती है. इस पर सवार लोगों ने नौका को जब छोड़ा था तब वे अपने साथ हथियार नहीं ले गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें