10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र: किरीट सोमैया-नारायण राणे पर बरसे शिव सेना नेता संजय राऊत- कहा, हम तुम्हारे ‘बाप’ हैं

भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना आजकल एक-दूसरे के साथ कट्टर दुश्मनों के जैसा व्यवहार कर रहे हैं. शिव सेना नेता संजय राऊत ने किरीट सोमैया से कहा- एक्सपोज कर देंगे...

मुंबई: महाराष्ट्र में धमकी की राजनीति शुरू हो गयी है. कभी दोस्त रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिव सेना (Shiv Sena) आजकल एक-दूसरे के साथ कट्टर दुश्मनों के जैसा व्यवहार कर रहे हैं. ताजा मामला यह है कि शिव सेना के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) को चुनौती दी है.

महाराष्ट्र से अपराधियों के सिंडिकेट को खत्म करेंगे

संजय राऊत ने कहा है कि महाराष्ट्र में अपराधियों का सिंडिकेट चल रहा है, जिसे उनकी सरकार समाप्त करेगी. उन्होंने कहा कि हम हर दिन एक मामले का खुलासा करेंगे. उसके बारे में पूरा विववरण जारी करेंगे. संजय राऊत ने कहा कि मुंबई में उगाही का जो कारोबार चल पड़ा है, उसका खुलासा करने से उनकी पार्टी पीछे नहीं हटेगी.

हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं

संजय राउत ने किरीट सोमैया को खुलकर चुनौती दी. कहा कि हमें धमकी देने की कोशिश न करें. हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. आप (किरीट सोमैया) केंद्रीय एजेंसियों को घोटालों से जुड़े दस्तावेज सौंप दें, अगर आपके पास कोई ऐसा सबूत है. हम आपके खिलाफ भी सबूत सौंपेंगे. हमें धमकायें नहीं. हम डरने वाले नहीं हैं.

Also Read: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा आरोप, हमारे नेताओं को केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों के जरिये डरा रही
पालघर में 260 करोड़ की परियोजना पर चल रहा है काम

शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि पालघर में 260 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि परियोजना किरीट सोमैया के बेटे के नाम पर चल रहा है. उस कंपनी में किरीट सोमैया की पत्नी डायरेक्टर हैं. संजय राऊत ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्हें कितने पैसे मिले हैं.


राणे से बोले राऊत- हम तुम्हारे ‘बाप’ हैं

संजय राऊत यहीं नहीं रुके. उन्होंने नारायण राणे को भी आड़े हाथ लिया. कहा कि आप (नारायण राणे) कह रहे हैं कि हमारी कुंडली आपके पास है. हमारे पास भी आपकी कुंडली है. आप केंद्र सरकार में मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र है. इसको मत भूलिएगा. हम तुम्हारे ‘बाप’ हैं. तुम्हें अच्छे से मालूम है कि इसका मतलब क्या होता है.

Also Read: शिवसेना-भाजपा के फिर से साथ आने की संभावनाओं पर बोले संजय राउत- महाविकास आघाडी महाराष्ट्र का भविष्य

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel