27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना-भाजपा के फिर से साथ आने की संभावनाओं पर बोले संजय राउत- महाविकास आघाडी महाराष्ट्र का भविष्य

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के फिर से साथ आने की संभावनाओं को लेकर सांसद संजय राउत ने बड़ी बात कही है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच पर्दे के पीछे एक समझौता होने की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है.

Maharashtra News महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के फिर से साथ आने की संभावनाओं को लेकर सांसद संजय राउत ने बड़ी बात कही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच पर्दे के पीछे एक समझौता होने की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. संजय राउत ने जोर देते हुए कहा कि महाराष्ट्र का सियासी भविष्य महाविकास आघाडी (MVA) है.

बीजेपी के साथ आने से शिवसेना को नुकसान

सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र रोकटोक में अपने साप्ताहिक स्तंभ में कहा कि महाराष्ट्र के सीएम एवं शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे ने 23 जनवरी को शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया था, जो उनके अस्वस्थ रहने को लेकर उनकी आलोचना कर रही थी. राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के पाखंड, हिंदुत्व पर दोहरे मानदंड को लेकर उस पर प्रहार किया था तथा यह जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ में शिवसेना को किस कदर नुकसान हुआ.

कुछ महीने पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने कराई थी सर्जरी

दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कुछ महीने पहले एक सर्जरी कराई थी. संजय राउत ने कहा कि सीएम ठाकरे के भाषण का यह अभिप्राय था कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) की साझेदारी वाला महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) महाराष्ट्र का भविष्य है तथा इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है कि शिवसेना और भाजपा के बीच पर्दे के पीछे कोई समझौता हो रहा है और वे फिर से साथ आ सकते हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने किया था ये दावा

गौर हो कि पूर्व सीएम एवं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि शिवसेना राजनीतिक रूप से उस वक्त फूली-फली जब वह भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में थी. संजय राउत ने कहा कि शिवसेना-बीजेपी के फिर से मेल होने की कोई संभावना नहीं है. शिवसेना ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद साझा किये जाने के मुद्दे को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया था.

पीएम मोदी के चारों ओर कारोबारियों की एक दीवार, शिवसेना का दावा

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के चारों ओर कारोबारियों की एक दीवार है. राउत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने भारतीय राजनीति को एक कार्यक्रम में तब्दील कर दिया है और इसे एक त्योहारी स्वरूप दे दिया है. शिवसेना नेता ने कहा कि दुनिया में ऐसा किसी ने नहीं किया है.

Also Read: Pegasus मुद्दे पर देश को जवाब दें पीएम, नए खुलासे पर राजस्थान के सीएम ने केंद्र को घेरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें