17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bypoll Results 2021: हिमाचल में बीजेपी को झटका, पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं में जश्न

Bypoll Election Results 2021 Updates देश के विभिन्न राज्यों की 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के लिए डाले गए मतों की अब तक की गणना में कहीं उलटफेर, तो कहीं सत्ताधारी दलों की मौजूदगी दिख रही है.

Bypoll Election Results 2021 Updates देश के विभिन्न राज्यों की 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के लिए डाले गए मतों की अब तक की गणना में कहीं उलटफेर, तो कहीं सत्ताधारी दलों की मौजूदगी दिख रही है. बता दें कि कुल तेरह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 29 सीटों के लिए गत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था.

बता दें कि यूपी सहित पांच राज्यों में अगले साल के शुरु में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इन उपचुनावों के नतीजों को देश के मूड के रूप में देखा जा रहा है. अब तक सामने आ रहे उपचुनाव परिणामों में असम और पश्चिम बंगाल के मतदाता राज्य की सत्ताधारी दल या गठबंधन के प्रति विश्वास जताते दिख रहे हैं. वहीं, हिमाचल में सत्ताधारी भाजपा को झटका लगता दिख रहा है और वहां विपक्षी कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है.

चुनाव आयोग से अब तक प्राप्त रुझानों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी और दादरा और नगर हवेली की लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जिन उम्मीदवारों को बढ़त मिली हुई है, उन्हें जनता की सहानुभूति मिलती दिख रही है. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह राज्य के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के हीरो रहे भाजपा उम्मीदवार खुशाल ठाकुर पर बढ़त बना रखी है.

मालूम हो कि इन 29 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास पहले करीब आधा दर्जन सीटें थीं. वहीं, कांग्रेस के पास 9 सीटें और बाकी क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं. असम विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. अब तक सामने आ रहे परिणाम के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी फणीधर तालुकदार, रूपज्योति कुर्मी और सुशांता बोरगोहेन क्रमश- भवानीपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर आगे चल रहे हैं.

बीजेपी के ये तीनों प्रत्याशी विपक्षी पार्टियों के टिकट पर इस साल मार्च-अप्रैल में हुए चुनावों में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, लेकिन अपनी-अपनी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे. तालुकदार एआईयूडीएफ के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे, जबकि कुर्मी और बोरगोहेन कांग्रेस विधायक थे.

वहीं, दादरा और नागर हवेली में शिव सेना की कलाबेन देलकर ने निर्णायक बढ़त ले रखी है और वह पूर्व निर्दलीय सांसद मोहन देलकर की पत्नी है. एमपी की खंडवा संसदीय सीट पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल कांग्रेस के राजनारायाण सिंह के खिलाफ बढ़त बरकरार रखे हुए हैं. विधानसभा उपचुनाव असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ था.

बंगाल उपचुनाव में टीएमसी की जीत पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां हम हार-जीत की बात करते हैं, लेकिन जहां चुनाव नहीं होते, बल्कि पोलिंग बूथ पर कब्ज़ा होता हो, पुलिस, गुंडे और राजनीतिक दल का नेक्सस एक साथ काम करता हो वहां चुनाव नहीं होते, बंगाल में तृणमूल सीट छीनती है.

वहीं, आंध्र प्रदेश के कडापा जिले की बदवेल विधानसभा सीट पर सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. वाईएसआर कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. दसारी सुधा ने 90,411 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई है. दसारी सुधा को 1,12,072 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट को महज 21,661 वोट ही मिले हैं. पूर्व कांग्रेस विधायक पीएम कमलम्मा को महज 6,217 वोटों के साथ तीसरा स्थान मिला है.

हरियाणा की बात करें तो ऐलानाबाद में आईएनएलडी के अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. वह 6748 वोटों से चुनाव जीते. उन्होंने बीजेपी के गोविंद कांडा को हराया है. अभय की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर खुशी मनाई. बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट जनता दल यूनाइटेड ने जीत ली है. पिछली बार भी ये सीट उनके खाते में थी. बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट जनता दल यूनाइटेड ने जीत ली है. जेडीयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने 12698 वोट से जीत दर्ज की है. पिछली बार भी ये सीट उनके खाते में थी.

इधर, राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा ने जीत हासिल की. मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया. वहीं, वल्लभनगर सीट पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 15646 मतों से आगे हैं. इसमें वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी चौथे स्थान पर है. जबकि धारियावाड में बीजेपी तीसरे स्थान पर है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत सकते हैं. बता दें कि धारियावाड सीट पहले बीजेपी के खाते में थी. वहां के विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें