9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Civic Poll : बिना वोटिंग महायुति की बड़ी जीत, आखिर कैसे हुआ ये जानें

Maharashtra Civic Poll : मनसे के नेता अविनाश जाधव ने कहा कि अगर आप मतदान से पहले ही चुनाव जीतना चाहते हैं तो चुनाव क्यों करवाते हैं? दोनों सत्ताधारी दलों को आपस में ही चुनाव की सीट बांट लेनी चाहिए. भारत और राज्य में लोकतंत्र का अंत हो चुका है. उन्होंने विपक्ष के कमजोर उम्मीदवारों को चुनकर अपना काम करवा लिया.

Maharashtra Civic Poll : महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के अहम चुनावों में महायुति गठबंधन की तीन प्रमुख सत्तारूढ़ पार्टियों के 68 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा सकते हैं. वहीं मालेगांव में इस्लाम पार्टी का एक उम्मीदवार भी निर्विरोध निर्वाचित होने की स्थिति में है, जिससे कुल संख्या 69 हो सकती है. इस बहुकोणीय मुकाबले में कुल 2,869 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनमें 44 बीजेपी उम्मीदवार, 22 शिवसेना उम्मीदवार, 2 एनसीपी उम्मीदवार और मालेगांव में इस्लाम पार्टी का 1 उम्मीदवार निर्विरोध हैं, यानी इनके खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी मैदान में नहीं है.

डराया-धमकाया नामांकन वापस कराए गए, विपक्ष का आरोप

यह संख्या शुक्रवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन पुष्टि हुई. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को डराया-धमकाया या लालच देकर आखिरी समय में उनके नामांकन वापस कराए. अभूतपूर्व संख्या में उम्मीदवारों के निर्विरोध होने के मामले को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने रिटर्निंग अधिकारियों को जांच पूरी होने तक इन वार्डों में विजेताओं की घोषणा नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

महायुति क्यों है खुश?

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव में बीजेपी और उसके महायुति गठबंधन के सहयोगियों ने 68 सीट निर्विरोध जीत ली हैं. बीजेपी नेता केशव उपाध्याय ने कहा कि राज्य भर में बीजेपी और महायुति के 68 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जो शहरी स्थानीय निकायों में पार्टी की बढ़ती ताकत को दर्शाता है. निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों में बीजेपी के 44 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से है. इसके बाद पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, पनवेल, भिवंडी, धुले, जलगांव और अहिल्यानगर हैं.

संजय राउत ने क्या कहा

इस बीच, शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शुक्रवार को सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया कि वह विपक्षी उम्मीदवारों को 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पीछे हटने के लिए पैसों का इस्तेमाल कर रही है और उन्हें धमकी दे रही हैं. संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नामांकन वापसी के लिए देर रात आने वाले उम्मीदवारों का आवेदन भी स्वीकार किया जाए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel