Watch Video: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक गाना ‘धकधक’ जब भी बजता है, तो लोगों के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं. इसी गाने ने माधुरी दीक्षित को “धकधक गर्ल” का खिताब दिलाया था. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. उनके शानदार एक्सप्रेशन्स और लाजवाब स्टेप्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है.
सोशल मीडिया पर छाया भाभी का डांस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर Ragini Singh नाम के हैंडल से इस डांस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिख रही महिला ने बैंगनी रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके जबरदस्त ठुमकों ने यूजर्स को अपना फैन बना लिया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है –
“सुनो लड़कों, अगर ट्विटर पर कमेंट करते-करते बोर हो गए हो तो भाभी का मस्त डांस देख लो… असली माधुरी तो नहीं हैं, पर डांस मस्त है!” हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वीडियो में दिख रही महिला वास्तव में किसी की “भाभी” हैं या नहीं, लेकिन इंटरनेट पर उन्हें यही नाम दिया जा रहा है. उनके एनर्जेटिक डांस स्टेप्स और गाने के प्रति उनकी डूबकर परफॉर्म करने की अदा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
इसे भी पढ़ें: आज इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश! मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी
लोगों को खूब पसंद आ रहा भाभी का डांस
यह वीडियो 10 मार्च को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 1.41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, “मजा ही आ गया!”
दूसरे ने लिखा, “भाभी ने तो माधुरी दीक्षित को भी रिप्लेस कर दिया!”
तीसरे यूजर ने कहा, “देखते ही मन खुश हो गया!”
कुछ यूजर्स तो यह भी कह रहे हैं कि यह वीडियो किसी डांस एकेडमी का हो सकता है, लेकिन जिस तरह से यह महिला पूरे समर्पण के साथ डांस कर रही हैं, उसने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: क्या धरती पर नहीं लौट पाएंगी सुनीता विलियम्स? नासा का मिशन फिर फेल
क्या यह नया डांसिंग सेंसेशन है?
इंटरनेट पर आए दिन डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस खास वीडियो ने लोगों को खासा प्रभावित किया है. कई लोगों का मानना है कि इस महिला के डांस में एक अलग तरह की एनर्जी और ग्रेस है, जो माधुरी दीक्षित की याद दिला रही है. देखना दिलचस्प होगा कि यह वायरल डांसिंग भाभी आगे और कौन-कौन से धमाकेदार डांस वीडियो के साथ लोगों को एंटरटेन करेंगी.