19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अच्छी जिंदगी और सेहत मुबारक हो आपको, कोविड का टीका लगवा लें’, ‘बीड़ी जलई ले’ लिखने वाले की आवाज सोशल मीडिया पर वायरल

यह जानकर हम-आप सभी चौंक जाएंगे. बॉलीवुड के जिस गीतकार ने 21वीं सदी की शुरुआत में नौजवानों को प्रेरित करने के लिए किसी हिंदी फिल्म में आइटम सॉन्ग के तौर पर 'बीड़ी जलै ले जिगर से पिया, जिगर मां बड़ी आग है' को लिखा था, आज वही गीतकार देश के जन-जन को कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है. मजे की बात यह है कि इनकी आवाज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.

नई दिल्ली : देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से करीब-करीब उबर चुका है और तीसरी लहर को थामने की तैयारी कर रहा है. वैज्ञानिकों ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि 2021 के नवंबर-दिसंबर तक तीसरी लहर आ सकती है. उस पर तुर्रा यह कि अभी हाल ही में दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, तो 6-8 हफ्तों में ही तीसरी लहर दस्तक दे देगी. लेकिन, इस बीच काम वाली बात यह है कि कोरोना रोधी टीका ही सभी लहरों का बचाव है.

हालांकि, कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ-साथ देश-दुनिया के तमाम वैज्ञानिक और शोधकर्ता जोर दे रहे हैं, लेकिन इसे लेकर भारत के लोगों और खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों में जागरूकता का अब भी अभाव है। बावजूद इसके भारत सरकार ने कोरोना रोधी टीका (कोवैक्सीन, कोविशील्ड या स्पुतनिक-वी) लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए नायाब तरीका ईजाद किया है.

यह जानकर हम-आप सभी चौंक जाएंगे. बॉलीवुड के जिस गीतकार ने 21वीं सदी की शुरुआत में नौजवानों को प्रेरित करने के लिए किसी हिंदी फिल्म में आइटम सॉन्ग के तौर पर ‘बीड़ी जलै ले जिगर से पिया, जिगर मां बड़ी आग है’ को लिखा था, आज वही गीतकार देश के जन-जन को कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है. मजे की बात यह है कि इनकी आवाज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.

जी हां, इनका नाम गुलजार है. बॉलीवुड में गुलजार के नाम से जाने जाते हैं. गुलजार यानी संपूर्ण सिंह कालरा. देश की जानी-मानी हस्ती और बेहतरीन कलाकार. हर जमाने का हरफनमौला. ‘मेरा कुछ सामान’ जैसे अनेकों दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले गुलजार साहब की आवाज आज पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और वह भी तब जब कोरोना से देश के लोगों को बचाने के लिए टीका लगवाना है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के फेसबुक पेज पर वायरल है वीडियो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया में प्रमुख फेसबुक पर वायरल वीडियो में गुलजार साहब कहते हैं, ‘अच्छी सेहत और अच्छी सेहत मुबारक हो आपको, बहुत अच्छा किया जो आपने टीका लगवा लिया, कोविड से बचे रहने का सबसे सुरक्षित सबसे महफूज एक ही तरीका है ये टीका लगवा लेना. अपने दोस्तों को, पड़ोसियों को और अपने परिवार के सदस्यों को भी और टीका यानी वैक्सीन लगवा लीजिए. मास्क पहन लीजिए अच्छा होगा. बात करते हुए थोड़ा फासला रखें. और भी अच्छा है और सबसे अच्छा तो ये होगा कि आप सब कोविड का टीका लगवा लें.’

Also Read: क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें