31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lumpy Skin Disease: लम्पी बीमारी का कहर, जानें वायरस के लक्षण, गुजरात-राजस्‍थान में मर रहीं हैं गाय

Lumpy Skin Disease: राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोवंश में फैल रहे लम्पी चर्म रोग को अत्‍यंत संक्रामक बताते हुए पशुपालकों से सावधान रहने की अपील की है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार इसकी रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

lumpy skin disease : लम्पी रोग अत्यंत संक्रामक है जिससे सावधान रहने की जरूरत है. गुजरात और राजस्‍थान में इसके सबसे ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात के पशुपालन और गाय पालन मंत्री ने जामनगर में कहा कि गुजरात में अभी के समय 62 हजार पशु जो लम्पी से पीड़ित थे उसमें से 46 हजार से ज्यादा पशु स्वस्थ हो गये हैं और 2200 से अधिक पशुओं की मृत्यु हुई है. सरकार स्थिति के मुताबिक इस बिमारी पर नियंत्रण करने के लिए कार्रवाई कर रही है.

इधर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर ज़िले में लम्पी स्किन रोग से प्रभावित मवेशियों का इलाज और टीकाकरण किए जा रहे केंद्र के स्थल का दौरा किया है. जामनगर ज़िले में लम्पी स्किन रोग से पीड़ित मवेशियों का इलाज और टीकाकरण किया जा रहा है. पशुपालन विभाग के सचिव ने बताया कि हमारे पास अभी 30 लाख से ज़्यादा का वैक्सीन स्टॉक है. पूरे राज्य में मवेशियों की आबादी करीब 1 करोड़ है लेकिन 1% से भी कम मवेशी इससे प्रभावित हैं.

लम्पी रोग अत्यंत संक्रामक

इधर राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोवंश में फैल रहे लम्पी चर्म रोग को अत्‍यंत संक्रामक बताते हुए पशुपालकों से सावधान रहने की अपील की है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार इसकी रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. गहलोत ने पिछले दिनों ट्वीट करके कहा कि गोवंश में फैल रहा लम्पी चर्म रोग अत्यंत संक्रामक है. राज्य सरकार इसकी रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अपने पशुओं को इससे बचाने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें.


लम्पी डिजीज के लक्षण क्‍या हैं

लम्पी डिजीज की बात करें तो पशुओं शुरुआती अवस्था में त्वचा पर चेचक, नाक बहना, तेज बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं. वायरस के कारण पशुओं को काफी तेजी बुखार आता है. बुखार आने के बाद उनकी शारीरिक क्षमता बहुत ज्‍यादा गिरने लगती है. इसके कुछ दिनों बाद पशुओं के शरीर पर चकत्ते दिखने लगते हैं.

लम्पी डिजीज फैलने की वजह

बताया जा रहा है कि लम्पी डिजीज संक्रमित गाय के संपर्क में आने से दूसरी गायों में फैलती है. यह रोग मक्खी, मच्छर या फिर जूं द्वारा खून चूसने के दौरान फैल सकती है. यही नहीं दूषित गाय के सीधे संपर्क में आने से भी फैल सकती है. इसके कारण अबतक कई गायों की मौत की खबर आ चुकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें