27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संसद के बजट सत्र का पहला चरण समाप्त, अब 14 मार्च से 8 अप्रैल तक बैठेगी लोकसभा

बजट सत्र के पहले भाग के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 14 मार्च को फिर से लोकसभा की बैठक होगी.

संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही आज शुक्रवार को स्थगित कर दी. अब संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के लिए 14 मार्च को लोकसभा फिर से बैठेगी. बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी. उस दिन संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ था और आर्थिक समीक्षा पेश की गयी थी, जबकि एक फरवरी को देश का बजट पेश किया गया था. आज बजट सत्र के पहले भाग का अंत हो गया. यह अवकाश सदस्यों के लिए सरकार के बजट प्रस्तावों का अध्ययन करने के लिए है.

14 मार्च को फिर बैठेगी लोकसभा

बजट सत्र के पहले भाग के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 14 मार्च को फिर से लोकसभा की बैठक होगी. पीटीआई के अनुसार लोकसभा 8 अप्रैल को समाप्त होने वाले बजट सत्र के दूसरे भाग के दौरान अन्य विधेयकों के साथ अनुदान मांगों, विनियोग विधेयकों और वित्त विधेयक पर विचार करेगी.

कोविड के बावजूद सदस्यों ने सक्रियता दिखाई

अपनी समापन टिप्पणी में ओम बिरला ने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद, सदस्यों ने देर रात तक सदन में काम किया, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादकता दर 121 प्रतिशत रही. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए आवंटित 12 घंटे के समय के बजाय, यह 15 घंटे 13 मिनट के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें 60 सदस्यों ने भाग लिया और अन्य 60 सदस्यों ने लिखित भाषण प्रस्तुत किया.

चर्चा से लोकतंत्र मजबूत हुआ

उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी सदस्यों ने सदन को संचालित करने में अपना सकारात्मक सहयोग दिया तथा सभी विषयों पर व्यापक चर्चा-संवाद हुआ. बिरला ने सदस्यों से कहा, यह परंपरा हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनाती है.

Also Read: karnataka hijab row : भारत में कहीं भी हिजाब पर बैन नहीं, फिर इसे हक बता क्यों मचा है हंगामा ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें