Leopard Spotted at India Pak Border: पाकिस्तानी सीमा को पार कर भारत में घुसे एक तेंदुए की चहलकदमी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने भारतीय सीमा में पाकिस्तान से आए इस तेंदुए का वीडियो जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बीएसएफ ने जारी किया वीडियो
बीएसएफ (BSF) ने शनिवार को शाम ये वीडियो जारी किया है. बताया गया कि पाकिस्तान की ओर से एक तेंदुआ इंटरनेशनल बॉर्डर (International Border) पार कर भारतीय सीमा में घुस आया है. पुलिस ने इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास रहने वाले लोगों की जान के सुरक्षा के मद्देनजर एक अलर्ट जारी किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में एक तेंदुआ पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते हुए नजर आ रहा है. बीएसएफ के मुताबिक, सांबा के रामगढ़ सब सेक्टर में आज शाम करीब 7 बजे एक तेंदुआ पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसा. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर भी खूब देख रहे हैं.