Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ यात्रा पर 3 दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक लगाने की घोषणा की गई है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया था. जिसे देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह रोक 12, 13 और 14 अगस्त तक रहेगा.
प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी
प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए श्रद्धालुओं से मौसम के ठीक होने तक यात्रा से बचने की अपील की गई है. एडवाइजरी में बताया गया है कि 12, 13 और 14 अगस्त तक राज्य के सात जिले – रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और बागेश्वर में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. जिस वजह से यात्रियों से अपील की जा रही है कि इस दौरान श्रद्धालु यात्रा करने से बचें, खासकर रेड जोन वाले हिस्से में.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिलाधिकारी प्रतिक जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है. जलाशयों के पास रहने वाले लोगों से इलाका खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया है कि मौसम के ठीक होने के बाद फिर से जल्द ही यात्रा शुरू करने को लेकर अपडेट दिया जाएगा. इस दौरान पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीम और लोक निर्माण विभाग की टीम हाई अलर्ट पर रहेंगी. जिलाधिकारी ने बताया है कि डेंजर जोन में आने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं. इसके साथ ही वार्निंग सिस्टम का भी परीक्षण किया गया है.
यह भी पढ़े: Delhi NCR Heavy Rain: गर्मी से राहत, लेकिन सड़कों पर आफत… दिल्ली NCR में बारिश से जलभराव की समस्या
यह भी पढ़े: Election Commission: गैर मान्यता प्राप्त 476 और दलों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी

